अरविंद लिमिटेड के शेयर ने 3 साल में 352 फीसदी रिटर्न दिया है.साल 2024 में अबतक स्टॉक 49 फीसदी रिटर्न दे चुका है.मार्च तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.13 फीसदी थी.
नई दिल्ली. कपड़ा निर्माता कपंनी अरविंद लिमिटेड निवेशकों को निवेशकों को 3.75 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड और एक रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. यानि निवेशों को 4.75 रुपये प्रति शेयर मिलेंगे. कंपनी ने शनिवार को कहा कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 19 जुलाई तय की गई है. डिविडेंड का भुगतान 6 अगस्त या उसके बाद किया जाएगा. अरविंद लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 390.7 के स्तर पर बंद हुआ. अरविंद लिमिटेड का शेयर एक मल्टीबैगर शेयर है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को 183 फीसदी रिटर्न दिया है.
अरविंद लिमिटेड के शेयर ने 3 साल में 352 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2024 में अबतक स्टॉक 49 फीसदी रिटर्न दे चुका है. वहीं 3 महीने में इसने निवेशकों को 29 फीसदी का मुनाफा दिया है. एक महीने यह स्टॉक 13 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी की मार्च तिमाही में बिक्री पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी बढ़कर 2074 करोड़ रुपये रही है. मुनाफा सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
FII ने भी लगाया है पैसा
अरविंद लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण ₹ 10,233.68 है. मार्च तिमाही में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 41.13 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 28.91 फीसदी थी. इस शेयर में विदेशी निवेशकों ने भी पैसा लगाया है और एफआईआई के पास 15.14 फीसदी हिस्सेदारी है. घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 14.8 फीसदी शेयर है.
क्या होती है रिकॉर्ड डेट?
किसी भी कॉर्पोरेट एक्शन की फायदा किस निवेशक को मिलेगा और किसको नहीं मिलेगा ये रिकॉर्ड डेट से तय होता है. रिकॉर्ड डेट वो तारीख होती है जिस दिन किसी कंपनी में शेयर धारक के रूप में दर्ज निवेशक को ही उस कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा मिलता है.
यानि अगर आप बोनस या डिविडेंड का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको शेयर में ट्रेड एक्स डेट से पहले करना चाहिए जिससे रिकॉर्ड डेट तक शेयर आपके नाम पर दर्ज हो चुके हों. ध्यान रखें कि सिर्फ डिविडेंड के एलान के नाम पर ही निवेश नहीं किया जाता है. हालांकि शेयर में आगे बढ़त का भरोसा है और निवेश का मन बन रहा है तब रिकॉर्ड डेट से पहले निवेश के साथ डिविडेंड का भी फायदा उठाया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 07:29 IST