हाथों-हाथ बिकता है यह प्रोडक्‍ट, 50 हजार में शुरू हो जाएगा मुनाफे वाला यह धंधा

हाइलाइट्स

वर्मी कंपोस्‍ट का बिजनेस काफी कम निवेश में शुरू हो जाता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बडी मशीनरी की जरूरत नहीं होती. वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरू करने के लिए ज्‍यादा जगह की आवश्‍यकता नहीं है.

नई दिल्ली. अगर आप कम लागत में बड़ा मुनाफा कमाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए वर्मी कंपोस्ट (Vermi-Compost) का बिजनेस एक शानदार विकल्प हो सकता है. रासायनिक खादों के बढ़ते दुष्प्रभाव और लोगों में ऑर्गेनिक उत्पादों की बढ़ती मांग ने वर्मी कंपोस्ट की डिमांड को आसमान तक पहुंचा दिया है. यह जैविक खाद अब ऑनलाइन भी धड़ल्ले से बिक रही है. तो, क्यों न आप भी इस मौके का फायदा उठाएं और वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापित करके लाखों रुपये की कमाई करें?

आज देशभर में लोग वर्मी कंपोस्ट के बिजनेस से मोटी कमाई कर रहे हैं. इसे शुरू करने के लिए आपको किसी मशीन की जरूरत नहीं पड़ती. सबसे बड़ी बात, इसमें रोजाना ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होती. अगर आपके पास थोड़ी खाली जगह है तो आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं. वर्मी कंपोस्ट यूनिट शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक सूखी जगह चाहिए होगी, जहां पानी जमा न हो. इसके अलावा, पशुओं का गोबर, केंचुए, पॉलिथीन शीट और धान की पराली (या अन्य घास) की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की खास योजना! क्‍या सच में हर महिला को मिलेगी वॉशिंग मशीन, सरकार ने जारी किया बयान

कैसे करें शुरुआत?
पहले जगह को चारों तरफ से कवर कर लें ताकि जानवर वहां न आ सकें. पॉलिथीन की लंबी शीट बिछाएं, फिर उस पर गोबर की परत लगाएं और केंचुए बिखेरें. इसके ऊपर फिर गोबर की परत डालें. ध्यान रखें, गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्यादा न हो. इसके बाद इसे पराली से ढक दें और नमी बनाए रखें. दो महीनों में केंचुए गोबर को वर्मी कंपोस्ट में बदल देंगे.

कितना आएगा खर्च?
यह बिजनेस आप सिर्फ 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं. सबसे ज्यादा खर्च केंचुओं पर आता है, जो 100 रुपये किलो तक मिलते हैं. लेकिन एक बार केंचुए खरीदने के बाद आपको फिर से इन्हें खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये तेजी से बढ़ते हैं. यह लगभग तीन महीने में संख्‍या में दोगुने हो जाते हैं. गोबर आपको आपके शहर की पशु डेयरियों से आसानी से फ्री में मिल जाएगा बस आपको उसे लाने के लिए ही पैसे खर्च करने होंगे.

कैसे करें बिक्री?
आप वर्मी कंपोस्ट को किसानों, नर्सरी वालों और ऑनलाइन भी बेच सकते हैं. बागों में भी अब कंपोस्‍ट खाद बहुत प्रयोग होने लगी है. अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा.

Tags: Business ideas, Business news, Money Making Tips, New Business Idea

Source link