Stock Market : आज रॉकेट बना देश की सबसे बड़ी रियल एस्‍टेट कंपनी का शेयर

हाइलाइट्स

DLF का बाजार पूंजीकरण 2.15 लाख करोड़ रुपये है.जून तिमाही में कंपनी का कैश कलेक्‍शन दोगुना हो गया. जेपी मॉर्गन ने डीएलएफ शेयर का टार्गेट प्राइस बढा दिया है.

नई दिल्ली. भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के शेयरों में आज जबरदस्‍त उछाल देखा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर डीएलएफ के शेयरों में इंट्राडे में लगभग 7 फीसदी की तेजी आई और यह 874 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. हालांकि, दिन के अंत में यह मामूली गिरावट के बाद 5.42 फीसदी की बढ़त के साथ 866.20 रुपये पर बंद हुआ. इस तेजी के पीछे कंपनी की जून तिमाही के मजबूत नतीजों का हाथ है. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने डीएलएफ शेयर की ‘ओवरवेट’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसके टार्गेट प्राइस को 925 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यह करंट प्राइस से लगभग 15 फीसदी ज्‍यादा है.

साल 2024 की शुरुआत से अब तक डीएलएफ के शेयरों में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि हो चुकी है, जबकि पिछले एक साल में इसने निवेशकों को लगभग 80 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.15 लाख करोड़ रुपये है.डीएलएफ शेयर का 52-वीक हाई 967 रुपये और 52-वीक लो 465.30 रुपये है. जेपी मॉर्गन का मानना है कि चालू वित्त वर्ष में डीएलएफ का ऑपरेटिंग कैश फ्लो 1 अरब डॉलर के पार पहुंच सकता है. ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के मार्जिन, कैश फ्लो और प्री-सेल्स में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Multibagger Stock : सालभर में 142% रिटर्न, आज भी उछला यह शेयर, 13 एनालिस्‍ट्स ने दी खरीदने की सलाह

1.04 लाख करोड़ राजस्‍व मिलने की उम्‍मीद
डीएलएफ ने हाल ही में वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने आगामी कुछ वर्षों में लगभग 3.7 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में प्रॉपर्टी लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया. इससे कंपनी को 1.04 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है.

जून तिमाही में डीएलएफ का कैश कलेक्शन पिछले साल की तुलना में दोगुना हो गया, जबकि ऑपरेटिंग कैश फ्लो में 152 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 17,000 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग का लक्ष्य रखा है, जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, मुंबई और गोवा में प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Money Making Tips, Stock market today, Stock tips

Source link