01
भोपाल के जितेंद्र राठौर जबलपुर में लगे विज्ञान मेले में अपने प्रोडक्ट लेकर आए हुए थे. यह वही प्रोडक्ट थे. जिन्हें जितेंद्र और उनके परिवार ने मिलकर बनाया हुआ था. जितेंद्र गोबर के प्रोडक्ट जैसे घर को सजाने के लिए वॉल हैंगिंग्स, गोबर की घड़ियां, आईने, सील्ड, मूर्तियां सहित अन्य प्रोडक्ट बनाया करते हैं.