IRCTC शुरू करेगा बाबा साहब अंबेडकर यात्रा, कम पैसों में घुमाई जाएगी 9 से ज्‍यादा जगहें

नई दिल्ली. अगर आप सर्दियों में कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा टूर पैकेज का संचालन करने जा रही है. इस टूर पैकेज में डॉ. भीम राव अंबेडकर से जुड़े 9 से ज्यादा जगहों की यात्रा कराई जाएगी.

यह यात्रा 12 दिसंबर, 2024 से पुणे रेलवे स्टेशन से शुरू होकर 20 दिसंबर, 2024 को पुणे रेलवे स्टेशन पर समाप्त होगी. इस पैकेज के तहत आपको भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा. 8 रातों और 9 दिन की लंबी यात्रा भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी.



Source link