Mobikwik IPO: GMP देख खुलते ही निवेशकों ने झोंका पैसा, एक्सपर्ट की भी तो सुनो

नई दिल्ली. आज से मोबिक्विक का आईपीओ (Mobikwik IPO) भी खुल चुका है. डिजिटल वॉलेट और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी 572 करोड़ रुपये जुटाने के लिए यह आईपीओ लेकर आई है. इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 265 रुपये से 279 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. अच्छी खबर यह है कि ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्राइस अच्छा-खासा चल रहा है. बताया जा रहा है कि यह 136 रुपये के प्रीमियम (लगभग 415 रुपये) पर ट्रेड हो रहा है. इसी बीच जानकारी आई है कि इस आपीओ का रिटेल पोर्शन पूरी तरह भर चुका है. हालांकि बोलियां तीन दिन तक चलेंगी.

हर निवेशक को कम से कम 53 शहरों के लिए बोली लगानी होगी. इसके लिए उसे 14787 रुपये रिजर्व रखने होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर 2024 के दिन तक आप बोली लगा सकते हैं. 16 दिसंबर को इस शेयर के अलॉटमेंट होने की संभावना है. 17 दिसंबर तक आपके डिमैट अकाउंट में शेयर आ जाएंगे. 18 दिसंबर को एनएससी और बीएसई पर मोबिक्विक के शेयर लिस्ट हो सकते हैं.

कितना अधिकतम पैसा लगा सकते हैं निवेशक
IPO का प्राइस बैंड 265-279 रुपये प्रति शेयर है. एक निवेशक को न्यूनतम 53 शेयर के लिए 14,787 रुपये रिजर्व रखने की आवश्यकता होगी, जबकि एक रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. इस हिसाब से निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट (689 शेयर) के लिए बोली लगा सकते हैं.

ड्राफ्ट पेपर में एक्सचेंज में दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस राशि का उपयोग अपने पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज में विस्तार करने के लिए करेगी. इसके अलावा रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D), मशीन लर्निंग (ML), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अन्य टेक्नोलॉजी में भी निवेश किए जाने की योजना है.

क्या आपको Mobikwik IPO सब्सक्राइब करना चाहिए?
हालांकि यह फैसला तो आपको ही करना है, मगर आपको ग्रे मार्केट प्रीमियम और एक्सपर्ट की राय जरूर जान लेनी चाहिए. ग्रे मार्केट में Mobikwik के शेयर 415 पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि 48.75 फीसदी का प्रीमियम दर्शाते हैं.

बजाज ब्रोकिंग ने कहा है कि मोबिक्विक की मजबूत ब्रांड छवि, टेक्नोलॉजी-फर्स्ट अप्रोच, और कुशल ऑपरेशनल मैनेजमेंट इसे लंबे समय के लिए अच्छा विकल्प बनाते हैं. हालांकि, सिक्योरिटी संबंधित जोखिम मौजूद हैं. स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट ने कहा है कि यदि आप एक हाई-रिस्क निवेशक हैं तो यह आपके लिए अच्छा हो सकता है. कंपनी की वैल्यूएशन काफी ऊंची है और फिनटेक सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा है.

आनंद राठी रिसर्च के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप 2,167.45 करोड़ रुपये है और यह अपने फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म को व्यापक बनाने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है. हालांकि, प्री-फंडिंग लागत के कारण Q1 FY25 में नुकसान हुआ है.

Tags: IPO, Money Making Tips, Share market

Source link

Leave a Comment