₹12 वाले शेयर ने दिया छप्‍परफाड़ रिटर्न, 1 लाख को 1 करोड़ बनाने में लगाए बस…

नई दिल्‍ली. रक्षा क्षेत्र की कंपनी, निबे लिमिटेड (Nibe Limited) के शेयर ने चार साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. आज से चार पहले इस शेयर की कीमत मात्र 12 रुपये थी, जो बढ़कर 1844 रुपये हो चुकी है. इस तरह चार वर्षों में ही निबे लिमिटेड के शेयर से निवेशकों ने 14600 फीसदी का मोटा मुनाफा कूट लिया है. आज यह शेयर एनएसई पर हरे निशान में खुला था और इंट्राडे में एक बार 1844 रुपये तक पहुंच गया. बाद में इसमें गिरावट आई और समाचार लिखे जाने तक यह 1785 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में भी इस शेयर ने मल्‍टीबैगर रिर्टन दिया है और 12 महीनों में इसका भाव 210 फीसदी चढ़ गया है.

निबे लिमिटेड साल 2005 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. यह कंपोनेंट्स के फैब्रिकेशन और मशीनिंग के कारोबार में लगी है. कंपनी लो और मीडियम वोल्टेज लाइंस के डिजाइन, सप्लाई, निर्माण और कमीशनिंग से जुड़ी सेवाएं देती हैं. यह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिफेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आदि के लिए महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स का निर्माण भी करती है. निबे लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2400 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें-  शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा, फिर भी यहां जमकर हुआ निवेश, एक महीने में लगा दिए 41,887 करोड़ रुपये

एक लाख के बन गए एक करोड़
9 नवंबर 2020 को निबे लिमिटेड शेयर की कीमत 12.57 रुपये थी. आज यह 1844 रुपये तक पहुंच गई. इस तरह 4 साल में शेयर ने 14600 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. अगर किसी ने 4 साल पहले शेयर में 10000 रुपये लगाए थे और अभी तक निवेशित रहा है तो आज उसका निवेश 14 लाख रुपये की शक्‍ल ले चुका है. इसी तरह 20000 रुपये अब 29 लाख तो 50000 रुपये 73 लाख रुपये में बदल चुके हैं. अगर किसी निवेशक ने चार पहले 1 लाख रुपये इस शेयर में डाले थे और अपने निवेशक को बरकरार रखा है तो अब उसके निवेश की वैल्‍यू 1 करोड़ रुपये हो चुकी है.

प्रमोटर्स की 53 फीसदी हिस्‍सेदारी
कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. निबे लिमिटेड के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजे 13 नवंबर को जारी होंगे. बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 109.28 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 7.86 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 279 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 22 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Share market, Stock tips

Source link