नई दिल्ली. दिग्गज निवेशकों विजय केडिया और मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल फार्मा कंपनी न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर ने पांच सालों में ही निवेशकों के वारे-न्यारे कर दिए हैं. आज से पांच साल पहले यानी 2019 में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत 500 रुपये थी, वहीं 14 नवंबर 2024 को बीएसई पर इसकी कीमत बढ़कर 15,547.45 रुपये हो गई. इस तरह इस अवधि में शेयर ने 2953 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है.
न्यूलैंड लैबोरेटरीज शेयर की कीमत में पिछले एक महीने में 147 फीसदी का उछाल आया है. साल 2024 में इस मल्टीबैगर शेयर ने 192 फीसदी रिटर्न दिया है. सालभर में इस शेयर की कीमत 186 फीसदी चढ़ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 20,000 करोड़ रुपये के करीब है. 12 नवंबर 2024 को इस शेयर ने बीएसई पर अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 16,544.75 रुपये पर छुआ था.
एक लाख के बन गए 30 लाख रुपये
अगर किसी ने 5 साल पहले न्यूलैंड लैबोरेटरीज के शेयर में 20,000 रुपये का निवेश किया होता और अब तक उसे होल्ड किया होता, तो वह निवेश 6 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर शेयर में पांच साल पहले 50,000 रुपये का निवेश किया था और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसका निवेश 15 लाख रुपये की शक्ल ले चुका है. जिस व्यक्ति ने पांच साल पहले न्यूलैंड लैबोरेटरीज शेयर में 1 लाख रुपये लगाए थे, उसे आज 30 लाख रुपये से ज्यादा मिल रहे हैं.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में न्यूलैंड लैबोरेटरीज का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 25 प्रतिशत घटकर 310.84 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 417.74 करोड़ रुपये था. शुद्ध मुनाफा भी एक साल पहले के मुकाबले 63 प्रतिशत घटकर 328.42 करोड़ रुपये पर आ गया, जो सितंबर 2023 तिमाही में 892.47 करोड़ रुपये था.
छमाही नतीजों में भी गिरावट
अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 130.71 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 151.12 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में ऑपरेशंस से रेवेन्यू घटकर 750.44 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 780.74 करोड़ रुपये था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी म्यूचुअल फंड प्रदर्शन पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 14:08 IST