Diwali Bonus Uses: दिवाली के मौके पर करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को कंपनी की ओर से दिवाली बोनस मिला है. लेकिन, क्या आप इसका सही इस्तेमाल कर रहे हैं. दरअसल दिवाली बोनस मिलने पर ज्यादातर लोग यह पैसा घरेलू खर्च में उड़ा देते हैं, लेकिन यह सोच सही नहीं है. क्योंकि, इस दिवाली बोनस का सही इस्तेमाल आप नहीं जानते हैं. बोनस में वाले इन पैसों से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं दिवाली बोनस के इस्तेमाल करने के स्मार्ट तरीके…
लोन का प्री-पेमेंट
दिवाली बोनस का इस्तेमाल किसी भी तरह के लोन का प्री-पेमेंट करने में किया जा सकता है. इसका फायदा यह होगा कि इससे आपके बैंक लोन का प्रिंसिपल अमाउंट कम हो जाएगा जिससे भविष्य में EMI की रकम कम हो जाती है.
बच्चों के नाम से बैंक एफडी
दिवाली बोनस का एक हिस्सा या पूरी रकम को बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट में इन्वेस्ट किया जा सकता है. एफडी पर आपको सालाना अच्छा ब्याज मिलेगा और यह रकम अगली तक बढ़ जाएगी. इसके अलावा, लंबी अवधि में यह बढ़ी हुई रकम बच्चों की शिक्षा और शादी के लिए काम आएगी.
सोने में सुरक्षित निवेश
दिवाली बोनस का इस्तेमाल आप सोने की खरीदारी में भी कर सकते हैं. गोल्ड में निवेश को सबसे फायदेमंद और सुरक्षित माना जाता है. खास बात है कि इस गहनों का शौक और इन्वेस्टमेंट, दोनों की इच्छा पूरी हो जाती है. वैसे भी दिवाली के मौके पर सोने में खरीदारी को शुभ माना जाता है.
इमरजेंसी फंड
जिंदगी में कब किस मोड़ पर पैसों की जरूरत पड़ जाए. ऐसे में इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है इसलिए बोनस में मिले पैसे का इस्तेमाल आप इमरजेंसी फंड के तौर पर बैंक खाते में जमा करके रख सकते हैं.
Tags: Diwali Gift, Investment and return, Investment tips
FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:38 IST