नई दिल्ली. हाल ही में सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) समेत अन्य स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं करने की घोषणा की है. इस तरह सरकार ने तीन तिमाहियों से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछली बार वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं की दरों में बदलाव किया गया था.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा पर पहले की तरह 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. सरकार डाकघरों और बैंकों द्वारा संचालित इन योजना के लिए हर तिमाही में ब्याज दरों को नोटिफाई करती है.
सुकन्या समृद्धि योजना
कोई भी भारतीय नागरिक अपने बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवा सकता है. इस योजना की पात्रता के लिए बेटी की उम्र 0 से 10 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है. इसमें सालाना ₹250 और अधिकतम ₹1.5 लाख प्रति वर्ष की जमा राशि की जा सकती है. कुल 15 साल तक निवेश कर सकते हैं, उसके बाद 21 साल पूरे होते ही मैच्योरिटी पर पूरा अमाउंट दिया जाएगा. सुकन्या समृद्धि योजना में किए निवेश, ब्याज और मूल राशि पर टैक्स छूट मिलती है.
हर महीने 10,000 रुपये निवेश करने पर जुटा लेंगे इतना फंड
मान लीजिए आपकी बेटी 5 साल की है और आप हर महीने सुकन्या समृद्धि योजना में 10 हजार रुपये निवेश करते हैं. इस हिसाब से सालाना 1.2 लाख रुपये का निवेश करते हैं. 8.2 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर 21 साल बाद 55.61 लाख रुपये का मोटा फंड जमा हो जाएगा. इसमें निवेश की गई रकम 17.93 लाख रुपये होगी, जबकि ब्याज 37.68 लाख रुपये मिलेगा.
Tags: Sukanya samriddhi, Sukanya samriddhi scheme
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 20:41 IST