02
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने आयशर मोटर्स शेयर की रेटिंग को HOLD से अपग्रेड कर BUY कर दिया है. साथ ही अगले 12 महीने के नजरिए से टार्गेट प्राइस 4,500 रुपये से बढ़ाकर 5,500 रुपये प्रति शेयर किया है. 13 नवंबर को शेयर का भाव 4,890 रुपये पर बंद हुआ. दूसरी तिमाही में कामकाजी मुनाफा (EBITDA) सालाना आधार पर सपाट रहा. मजबूत फेस्टिव डिमांड, प्रमुख मॉडल पर फोकस, नए प्रोडक्ट और मार्केटिंग पुश से रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री में दूसरी छमाही (H2FY25) में मजबत रहने की उम्मीद है.