इन 5 शेयरों में जमकर शॉपिंग कर रहे हैं बड़े-बड़े म्यूचुअल फंड, 6 महीनों में भर लिए झोले, आपके पास कितने?

नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड बढ़त जारी है, हालांकि अस्थिरता (Volatility) में वृद्धि हुई है. पिछले छह महीनों में बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, विशेष रूप से लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद. इसके बावजूद निवेशकों ने म्यूचुअल फंड्स के माध्यम से इक्विटी में निवेश जारी रखा. AMFI के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 6 महीनों में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स को रिकॉर्ड 1.66 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश प्राप्त हुआ. अस्थिरता के बावजूद फंड मैनेजर्स को अच्छे क्वालिटी स्टॉक्स में नई पोजिशन लेना जारी रखा.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट में इन 5 स्टॉक्स का जिक्र है, जिनमें म्यूचुअल फंड्स ने 31 दिसंबर से 30 जून की अवधि में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इस सूची में केवल उन्हीं स्टॉक्स को शामिल किया गया है, जिनमें म्यूचुअल फंड्स का अधिक निवेश था. यह डेटा ACE म्यूचुअल फंड के आंकड़ों पर आधारित है.

ये भी पढ़ें – मिड और स्मॉल कैप से मोहभंग, किन ‘सीक्रेट’ स्कीमों में डल रहा सबसे ज्यादा पैसा? जानें अंदर की बात

इंडस टावर्स
मिड कैप श्रेणी में आने वाली कंपनी इंडस टावर्स ने पिछले 6 महीनों में म्यूचुअल फंड्स को अपनी ओर खींचा है. इंडस टावर्स का शेयर सबसे टॉप पर रहा है. पिछले 6 महीनों में 132 स्कीमों ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा. 30 जून 2024 तक, कुल 188 स्कीमों ने इंडस टावर्स में निवेश किया है. यह बढ़ती रुचि इस बात का संकेत है कि निवेशक इस कंपनी के भविष्य में संभावनाएं देख रहे हैं और इसमें दीर्घकालिक निवेश करना चाहते हैं.

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, जो कि एक लार्ज कैप कंपनी है, ने भी म्यूचुअल फंड्स को आकर्षित किया है. पिछले छह महीनों में 50 स्कीमों ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है. अब 192 म्यूचुअल फंड स्कीमें इस स्टॉक को होल्ड कर रही हैं. यह दर्शाता है कि निवेशकों को इस कंपनी के स्थिरता और विकास में भरोसा है, जो इसे एक महत्वपूर्ण निवेश विकल्प बनाता है.

जुबिलेंट फूडवर्क्स
मिड कैप श्रेणी के स्टॉक जुबिलेंट फूडवर्क्स पर भी म्यूचुअल फंड मेहरबान हैं. पिछले छह महीनों में इसनें 15 स्कीमों का ध्यान आकर्षित किया है. 30 जून 2024 तक, कुल 138 योजनाएं इस स्टॉक में निवेशित हैं. यह कंपनी निवेशकों के लिए आकर्षक रही है, विशेष रूप से उन स्कीमों के लिए जो फूड और बैवरेज इंडस्ट्री में भविष्य देख रही हैं.

एमफैसिस (Mphasis)
मिड कैप श्रेणी में एमफैसिस ने भी म्यूचुअल फंड्स के बीच अपनी धाक जमाई है. पिछले छह महीनों में 22 स्कीमों ने इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है, जिससे 30 जून 2024 तक कुल 170 स्कीमों ने इसमें निवेश किया है. यह आईटी क्षेत्र की कंपनी निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प बनी हुई है.

औरोबिंदो फार्मा
औरोबिंदो फार्मा एक मिड कैप श्रेणी की कंपनी है. हेल्थ और फार्मा सेक्टर में भविष्य देख रही 23 स्कीमों ने पिछले 6 महीनों में इसमें निवेश किया है. 30 जून 2024 तक, कुल 164 योजनाएं इस स्टॉक को होल्ड कर रही हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स म्यूचुअल फंड्स की खरीद पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Money Making Tips, Mutual fund, Mutual fund investors, Mutual funds, Stock Markets, Stock tips

Source link