ये हैं भारत के सबसे किफायती शहर, सस्ते में पूरा हो सकता है अपने घर का सपना

नई दिल्ली. लोगों की आय जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे उनकी खरीदारी की क्षमता में भी वृद्धि हो रही है. इसका बड़ा असर रियल एस्टेट सेक्टर में देखने को मिला है जहां घरों की कीमत में तेज बढ़ोतरी हुई है. लोगों की आय बढ़ रही है और वह आराम से लोन लेकर घर खरीद सकते हैं. इसने घरों की कीमतों में तेजी को समर्थन दिया है. इसलिए अब एक आम व्यक्ति के लिए घर खरीदना पहले से काफी मुश्किल हो गया है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे शहर बता रहे हैं जो तुलनात्मक रूप से घर खरीदने के लिए अब भी थोड़े सस्ते हैं.

यह नाम रियल एस्टेट एडवाइजरी फर्म नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट में सामने आए हैं. रिपोर्ट में उन 5 शहरों का नाम है जो अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बेस्ट हैं. बता दें कि यह रिपोर्ट 2023 में शहरों की अफोर्डेबिलिटी के लिहाज से बनाई गई है.

ये भी पढ़ें- ऐपल-माइक्रोसॉफ्ट नहीं, अब Nvidia है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, 189 देशों की जीडीपी से ज्यादा हुई वैल्यू

कौन-कौन से हैं ये शहर
इस सूची में पहला शहर गुजरात का अहमदाबाद है. अहमदाबाद का अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 21 फीसदी है. पुणे और कोलकाता 24 फीसदी की अफोर्डेबिलिटी के हिसाब से इस सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. चौथे स्थान पर चेन्नई है जिसका अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 25 फीसदी है. पांचवें स्थान पर बेंगलुरु है जिसका अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 26 फीसदी है.

क्या है अफोर्डेबिलिटी रेश्यो
इसका मतलब है कि आपकी सैलरी का कितना फीसदी लगाकर आप इस शहर में एक घर खरीद सकते हैं. मसलन, अहमदाबाद में घर खरीदने के लिए आपको अपनी सैलरी का औसतन 21 फीसदी खर्च करना पड़ेगा. दिल्ली-एनसीआर अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 27 फीसदी है. आपको बता दें कि 2010 से अगर अब की तुलना की जाए तो इस रेश्यो में बहुत सुधार आया है. इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि अहमदाबाद का अफोर्डेबिलिटी रेश्यो 2010 में 46 फीसदी था जो अब 21 फीसदी हो गया है.

Tags: Property, Real estate

Source link