सावधान! साल 2024 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए ये Passcode, हैकर्स ने आसानी से कर लिया क्रैक

Most Common Used Passcodes: इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ साथ तेजी से साइबर अटैक के मामले भी बढ़ रहे हैं. हाल ही में चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीस लिमिटेड ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि साल 2024 में साइबर अटैक के मामलों में 33 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है. साइबर अपराधी बिजनेस और गवर्नमेंट सेक्टर को भी अपना निशाना बना रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि कई लोग बेहद आसान पिन या पासकोड का इस्तेमाल करते हैं. आसान पिन की वजह से हैकर्स लोगों के पासकोड को आसानी से क्रैक कर लेते हैं.

साइबर अपराधी ऐसे बना रहे निशाना

आसान या कमजोर पिन से साइबर अपराधी आसानी से आपका पासकोड क्रैक कर सकते हैं. साइबर सिक्योरिटी की एक स्टडी में 34 लाख पिन कोड्स की जांच की गई और देखा गया कि लोग सबसे कॉमन पिन कौन सा इस्तेमाल करते हैं. जांच में पाया कि अधिकतर लोग कॉमन पिन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अकाउंट या डिवाइस को आसानी से क्रैक किया जा सकता है. देखें पूरी लिस्ट.

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं ये पासकोड

– 1234
– 1111
– 0000
– 1212
– 7777
– 1004
– 2000
– 4444
– 2222
– 6969

सबसे कम इस्तेमाल होते हैं ये पासकोड

– 8557
– 8438
– 9539
– 7063
– 6827
– 8093
– 0859
– 6793
– 0738
– 6835

समय समय पर बदल लें अपना पिन

अगर आप भी हल्के और आसान पासकोड का इस्तेमाल करते हैं तो इसे तुरंत बदल लीजिए. आसान पासकोड लगाने से कोई भी आसानी से गेस कर सकता है और फिर आपके साथ स्कैम भी हो सकता है. आप अपना डेट ऑफ बर्थ, गाड़ी का नंबर जैसे नंबर्स का इस्तेमाल करने से बचें और मजबूत पासवर्ड बनाएं. इसके अलावा, अपना पासकोड समय समय पर बदलते रहें ताकि इसे कोई भी आसानी से क्रैक ना कर पाए. अपने पासकोड को सुरक्षित रखने के लिए आप सेक्योरिटी भी सेट कर सकते हैं. साइबर फ्रॉड के शिकार होने पर आप तुरंत अपना पिन बदल लें और बैंक से संपर्क कर लें.

ये भी पढ़ें-

Year Ender 2024: OnePlus से Samsung तक, साल 2024 में ये हैं ₹25 हजार के बजट वाले धांसू स्मार्टफोन्स

Source link

Leave a Comment