नई दिल्ली. समय सबसे कीमती चीज है, क्योंकि एक बार गुजरने के बाद इसे किसी भी कीमत पर वापस नहीं लाया जा सकता. इसलिए इसे अमूल्य कहा जाता है. लेकिन फिर भी हम इसे मापने के लिए जिन घड़ियों का उपयोग करते हैं, वे पहले से कहीं अधिक महंगी होती जा रही हैं. लग्जरी कारों और आलीशान घरों की तरह ही कुछ घड़ियों की कीमतें भी इतनी ज्यादा हैं कि इन्हें देखकर आपके मन में ये बात आ सकती है कि घडी भी इतनी महंगी हो सकती है क्या? जी हां, आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी और दुर्लभ घड़ी के बारे में बता रहे हैं, जो विलासिता में सर्वोच्च स्थान पर है. इस घड़ी का नाम ग्राफ डायमंड्स हेलुसिनेशन वॉच है.
ग्राफ डायमंड्स हेलुसिनेशन वॉच में दुनिया के सबसे दुर्लभ और बेस्ट क्वालिटी के 110 कैरेट के हीरे लगे हैं, जो गुलाबी, नीले, हरे, नारंगी और पीले रंग के हैं.
यह भी पढे़ें- क्रिसमस से पहले बिहार में BSNL ने दिए यूजर्स को गिफ्ट, गांव में भी धड़ाधड़ चलेगा 4G इंटरनेट
कीमत कर देगी हैरान
इस वॉच की कीमत आपको जरूर हैरान कर देगी. इसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर (लगभग 466 करोड़ रुपये) है और यह अब तक की सबसे महंगी घड़ी है. द हॉल्यूसिनेशन एक शानदार कृति है जो कला, आभूषण और हाउते कॉउचर का बेहतरीन मिश्रण है जो वैभव को फिर से परिभाषित करता है.
ये दुर्लभ, फैंसी रंग के हीरे अपनी असाधारण दुर्लभता और मूल्य की वजह से बहुत ही बेशकीमती हैं. वैसे देखा जाए तो अधिकांश हीरे की घड़ियों में गोल या बैगूएट कट के हीरे जड़े होते हैं. लेकिन इसमें दिल, नाशपाती, पन्ना, मार्कीज और गोल कट का मिश्रण चुना गया है. हीरे की डिजाइनिंग और उनके रंग इस घड़ी को विलासिता को और बढ़ा देता है. इस वॉच को बनाने के लिए सोने और चांदी का नहीं, बल्कि प्लैटिनम धातु का इस्तेमाल किया गया है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 23:31 IST