Motorola यूजर्स की बल्ले-बल्ले! इस 5G फोन में आया Android 14, क्या आपको मिलेगा?

Android 14 in Motorola Edge 40 Neo: अब मोटोरोला यूजर्स भी एंड्रायड 14 का यूज कर सकेंगे. कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मोटोरोला एज 40 नियो को भारत में लांच किया था. लेकिन मोटोरोला ने उसमें एंड्रॉयड 13 ओएस ही दिया था, जिससे यूजर्स खुश नहीं थे. यूजर्स कंपनी से काफी समय से एंड्रॉयड अपडेट करने की रिक्वेस्ट कर रहे थे. जिसे कंपनी ने अब मान लिया है.

कंपनी ने यूजर्स को खुश करते हुए अपने स्मार्टफोन एज 40 नियो के लिए एंड्रॉयड 14 अपडेट रोलआउट शुरु कर दिया है. इस फैसले के बाद एज 40 नियो में आपको लेटेस्ट फीचर देखने को मिलेंगे. जिसका वर्जन नंबर U1TM34.107_34_3 है. वहीं इसका कुल साइज 1.4 gb है. 

एंड्रॉयड 14 रोलआउट होने के बाद मिलेंगे ये अपडेट

यूजर्स को एंड्रॉयड 14 अपडेट होने के बाद सिलेक्टिव मीडिया शेयरिंग का भी ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से आप पूरी मीडिया लाइब्रेरी में उलझने के बजाय किसी भी फोटो या फिर वीडियो तक पहुंच सकेंगे. इसके अलावा डेटा शेयरिंग से रिलेटेड कोई बदलाव किया जाता है तो इसका अलर्ट यूजर के पास नोटिफाई होगा. वहीं थर्ड पार्टी के साथ आपकी लोकेशन डेटा शेयर करने वाले ऐप्स को लेकर ट्रांसपेरेंसी बढ़ाई गई है.

इतना ही नहीं  ब्लूटूथ अलर्ट नोटिफिकेशन्स में भी अपडेट किया गया है, जिसमें हेल्थ डेटा स्टोर करने के लिए सेंट्रलाइज्ड प्लेटफार्म भी दिया हुआ है. इसके अलावा हेल्थ डेटा किसी के साथ शेयर करने का कंट्रोल भी आपके पास होगा. आने वाले अलर्ट के लिए कस्टमाइजेबल सेटिंग्स भी यूजर्स को मिलेगी. 

एंड्रॉयड 14 को धीरे-धीरे किया जा रहा रोलआउट

एंड्रॉयड 14 के आने से लोगों को खुशी तो है, लेकिन इस अपडेट के बाद फोन में आपको कई सारी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं. जैसे कि मैसेंजर और वॉट्सऐप नोटिफिकेशन देरी से आना. इस्तेमाल करते वक्त फोन का गर्म हो जाना. इसी के चलते यूजर्स को अपडेट से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. कंपनी धीरे-धीरे एंड्रॉयड 14 को रोलआउट कर रही है. इस अपडेट को आप आपने फोन में सेटिंग में जाकर मैनुअली भी अपडेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:-

Apple ने किया बड़ी सेल का एलान, MacBook और iPad पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

Source link