04
अधिक मुनाफा कमाने लिए आम का बगीचा लगाने का मन बनाया. उद्यानिकी विभाग में ग्राफ्टिंग विधि से आम की वैरायटी बनाने की बारीकियां सीखी. फिलहाल, बगीचे में नीलम, तोतापारी, आम्रपाली, मल्लिका, बारहमासी जैसी प्रजाति एक ही पेड़ पर लगा रखी है. इसमें देसी खाद का उपयोग करते हैं. खरपतवार नाशक के लिए मजदूरों से कटाई और ट्रीलर से जुताई करते हैं.