बहुत हुआ मजाक… देश के सबसे महंगे शेयर पर ₹194 का मिलेगा डिविडेंड, 25 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

नई दिल्ली. देश के सबसे महंगे शेयर एमआरएफ (MRF) को पिछले दो बार से सोशल मीडिया पर मीम्स के रूप में मजाक का सामना करना पड़ रहा था. दरअसल, कंपनी ने दो बार 3-3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था. देश में टायर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टायर कंपनी एमआरएफ अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए 194 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है. कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 25 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है.

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. कंपनी ने मई महीने में जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के रिजल्ट जारी करने के साथ ऐलान किया था कि उसके बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 194 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- 1 रुपये से भी सस्ता था ये शेयर, उड़ा ऐसा कि बन गया पैसा छापने की मशीन, ₹10,000 लगाने वाले अब लाखों के मालिक

19 जुलाई को आई थी 3.25 फीसदी की गिरावट
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.25 फीसदी की गिरावट के साथ 127,988.75 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था. अगर शेयर की चाल पर नजर डालें तो बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 25.70 फीसदी उछला है. हालांकि पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 11.90 फीसदी फिसल गया है. बीते एक महीने में शेयर के भाव में 1.4 फीसदी का इजाफा हुआ है.

52 वीक हाई लेवल 1.51 लाख रुपये
शेयर का 52 वीक हाई लेवल 151,283.40 रुपये (1.51 लाख रुपये) है जबकि 52 वीक का लो लेवल 101,447 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 54,200 करोड़ रुपये है.

Tags: Money Making Tips, Share market, Stock market

Source link