‘छोटू शेयर’ ने निवेशकों को किया मालामाल17 दिन में निवेशकों को मिला 100 फीसदी रिटर्नLIC और ICICI बैंक ने इस स्टॉक में लगाए हैं पैसे
नई दिल्ली. हर कोई शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहता है. कई लोग कम निवेश में बंपर रिटर्न चाहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने कम समय में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. यह शेयर टेलीकॉम टावर कंपनी जीटीएल इंफ्रा (GTL Infra) का है. इस शेयर ने महज 17 दिन में निवेशकों के पैसे डबल कर दिए.
13 जून, 2024 को यह 5 फीसदी टूटकर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. उसके बाद से लगातार यह 5-5 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट का सफर तय करते हुए 5 जुलाई, 2024 को 4.15 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ है. इस तरह केवल 17 कारोबारी दिनों में ही निवेशकों के पैसे डबल हो गए. खास बात है कि इस शेयर में बड़े-बड़े दिग्गजों एलआईसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक आदि ने ने निवेश किया हुआ है. इसमें फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPIs) की भी हिस्सेदारी है.
LIC और ICICI बैंक का भी है दांव
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास इस पेनी स्टॉक में 3.33 फीसदी हिस्सेदारी है. केवल LIC ही नहीं बल्कि कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने भी इस शेयर में दांव लगाया है. मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से जीटीएल इंफ्रा में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी महज 3.28 फीसदी है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की इसमें 12.07 फीसदी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की 7.36 फीसदी, इंडियन ओवरसीज बैंक की 5.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक की 3.81 फीसदी, केनरा बैंक-मुंबई की 4.05 फीसदी और बैंक ऑफ बड़ौदा की 5.68 फीसदी हिस्सेदारी है. एफपीआई की इसमें 0.12 फीसदी हिस्सेदारी है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market
FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 18:13 IST