Multibagger Stock: चूंकि रोम का निर्माण एक दिन में नहीं हुआ था, इसलिए शेयर बाजार का निवेशक रातों-रात अमीर नहीं बन सकता. अक्सर कहा जाता है कि पैसा शेयर खरीदने और बेचने में नहीं बल्कि इंतजार करने में है. यह नियम आईपीओ निवेशक पर भी लागू होता है. अगर कोई आईपीओ निवेशक किसी कंपनी की व्यावसायिक संभावनाओं के बारे में आश्वस्त है, तो साइज की परवाह किए बिना उसे स्टॉक को लंबे समय तक रखना चाहिए. ऐसी ही फिनटेक कंपनी है एमओएस यूटीलिटी लिमिटेड (MOS Utility Ltd). इस कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
यूनिफाइड ओपन एपीआई और वॉलेट प्लेटफॉर्म से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी एमओएस यूटीलिटी लिमिटेड का आईपीओ पिछले साल मार्च 2023 में आया था. कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर था. एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 18 अप्रैल 2023 को हुई थी. इसके शेयर 90 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे. आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन ही 18.50 फीसदी मुनाफा हुआ था.
लिस्टिंग से अब तक 180 फीसदी का तगड़ा रिटर्न
बीते कारोबारी दिन यानी 3 अगस्त को एनएसई पर इसके शेयर 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 212 रुपये के भाव पर बंद हुए. जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में दांव लगाया था और आज तक इसके शेयर को बेचा नहीं है, आज वे करीब 180 फीसदी के मुनाफे पर बैठे हैं. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की राशि 1.21 लाख रुपये थी. जिन निवेशकों ने आईपीओ से लेकर अबतक शेयर नहीं बेचे हैं, उनकी निवेश राशि की वैल्यू अबतक बढ़कर 3.39 लाख रुपये हो गई होगी.
बीते एक महीने में 35.71 फीसदी का रिटर्न
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो इस कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 35.71 फीसदी की मजबूती आई है. इस साल की शुरुआत से अबतक इस शेयर का भाव करीब 140 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 155 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Multibagger stock, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 16:26 IST