NPS में एक दिन में ही मिलेगी सेटलमेंट.पहले एक दिन बाद होता था सेटलमेंट. नई व्यवस्था पहली जुलाई से लागू.
नई दिल्ली. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) सोमवार (1 जुलाई) से एनपीएस ग्राहकों के लिए बड़ा बदलाव करने जा रहा है. पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए एनपीएस के तहत T+0 सेटलमेंट लागू करने जा रहा है. आसान भाषा में कहें तो अगर कोई ग्राहक ने किसी भी सेटलेंट डे पर सुबह 11 बजे तक अपना कॉन्ट्रिब्यूशन कर दे तो वह उसी दिन निवेश हो जाएगा और उसी दिन नेट एसेट वैल्यू (NAV) बेनिफिट का लाभ मिलेगा.
पीएफआरडीए के बयान के मुताबिक, नेशनल पेंशन स्कीम का कोई भी सब्सक्राइबर सुबह 11 बजे से पहले निवेश करता है तो, वह निवेश उसी दिन सेटलमेंट के लिए मान्य होगा. हालांकि सुबह 11 बजे के बाद का योगदान का सेटलमेंट अगले दिन होगा.
पहले एक दिन बाद होता था सेटलमेंट
बयान के अनुसार, अब तक, ट्रस्टी बैंक द्वारा प्राप्त योगदान का सेटलमेंट अगले दिन (टी+1) निवेश किया जाता है. इसका मतलब है कि पिछले दिन तक प्राप्त योगदान अगले दिन निवेश किया जाता है.
18 करोड़ है एनपीएस सब्सक्राइबर्स की संख्या
ऑफिशियल डेटा के मिताबिक, कारोबारी साल 2023-24 में पेंशन फंड रेगुलेटर पीएफआरडीए ने गैर-सरकारी क्षेत्रों से एनपीएस के 9 लाख 47 हजार नए यूजर्स जोड़े थे. सब्सक्राइबर्स की संख्या में बढ़ोतरी के बाद एनपीएस का AUM साल-दर-साल के हिसाब से 30.5 फीसदी बढ़कर 11.73 लाख करोड़ रुपये हो गया. 31 मई 2024 तक एनपीएस के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 18 करोड़ थी.
Tags: New Pension Scheme, Pension fund, Pension scheme
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 15:38 IST