नए साल पर खरीदना चाहते हैं फोन? 7,000 रुपये से भी कम कीमत पर मौजूद हैं ये Smartphones

Smartphones Under Rs 7000: अगर आप नए साल पर सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए अहम जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको ऐसे 3 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से कम है. ये सारे फोन आपके बजट के अंदर तो हैं ही, साथ ही इनमें आपको काम के सारे फीचर्स भी मिलेंगे. आप इनमें से अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से अपने लिए कोई भी स्मार्टफोन चुन सकते हैं और बिना अपनी जेब पर ज्यादा जोर डाले इन्हें नए साल पर अपने घर ला सकते हैं. 

POCO C61

हमारी लिस्ट में पहला नाम है POCO C61 का. इसमें 6.71 इंच का HD+ 90Hz डिस्प्ले और मीडियाटेक हेलियो G36 प्रोसेसर दिया गया है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 8MP AI डुअल कैमरा लेंस है, जिसमें पोर्ट्रेट मोड और क्लासिक फिल्म फिल्टर की सुविधा उपलब्ध है, वहीं फ्रंट में 5MP का लेंस मिलता है. POCO के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए आपको 10W का USB टाइप-सी चार्जर मिलेगा. POCO C61 स्मार्टफोन का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 5,999 रुपये में उपलब्ध है. 

Lava Yuva 3

लावा का यह स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है. इसमें आपको 6.5 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले मिलता है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इसमें 5000mAh की बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए बॉक्स में 18W का चार्जर मिलता है. कैमरा की बात करें तो यह 13MP AI ट्रिपल कैमरे से लैस है, वहीं स्क्रीन फ्लैश के साथ फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है. अमेजन पर इसका 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M05

हमारी लिस्ट में अगला नाम है Samsung Galaxy M05 का. इसमें आपको HD+रिजॉल्यूशन (720X1600 पिक्सल) के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है. यह फोन मीडियाटेक हेलियो G85 चिपसेट से लैस है. इसकी बैटरी भी 5000mAh की है और यह 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसके रियर में 50MP मेन लेंस के साथ डुअल कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. कंपनी इसके साथ 2 जनरेशन की एंड्रॉयड अपग्रेड और 4 साल की सुरक्षा अपडेट देती है. अमेजन पर इसके 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है.

ये भी पढ़ें- 

Google Pixel 9 से कितना अलग होगा Google Pixel 9a? लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफेकशन और फीचर्स

Source link

Leave a Comment