Stock Market: आम बजट 2024 में एलटीसीजी, एसटीसीजी और सिक्योरिटी ट्रांजेक्शन ट्रैक्स के ऐलान से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली हावी हो गई थी. लेकिन, अब मार्केट ने अपनी चाल बदल दी है. बजट में हुए ऐलानों के शुरुआती झटकों के बाद अब फिर निफ्टी और सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. निफ्टी50 में 300 अंकों से ज्यादा की तेजी है जबकि सेंसेक्स 1200 प्वाइंट से ज्यादा चढ़ गया है. बाजार की तेजी में सभी सेक्टर्स हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. मार्केट को सबसे ज्यादा मजबूती मेटल, आईटी, ऑटो और फार्मा सेक्टर से मिल रही है. निफ्टी 50 के 47 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी50 के टॉप गेनर
निफ्टी50 के शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, डिवीजलैब, अपोलो हॉस्पिटल, अडाणी इंटरप्राइजेज और भारती एयरटेल टॉप गेनर हैं. वहीं, नेस्ले इंडिया, ओएनजीसी और डॉ रेड्डी के शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली है.
आईटी और मेटल सेक्टर में तेजी
बाजार में आईटी और मेटल सेक्टर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. टाटा स्टील, हिंडाल्को और जेएसडब्ल्यूस्टील 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. वहीं, ऑटो, इंफ्रा, फार्मा और रियल्टी भी लगभग 2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिल रही है.
मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 और 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी दिखा रहे हैं. साल की शुरुआत से इन दोनों इंडेक्स में 25 प्रतिशत और 24 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है, जबकि निफ्टी में सिर्फ 14 फीसदी की तेजी आई है.
बता दें कि 23 जुलाई को बजट पेश होने के बाद बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. क्योंकि, लॉन्ग टर्म और शॉर्ट कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी की घोषणा मार्केट को पसंद नहीं आई थी. लेकिन, 2 दिन की गिरावट के बाद अब फिर से भारतीय बाजारों ने रफ्तार पकड़ ली है.
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market today
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 14:13 IST