NIT में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, इस तारीख के पहले करें अप्लाई

NIT Agartala Recruitment 2024: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अगरतला ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है. ये पद ग्रेड वन और ग्रेट 2 के लिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन भर्तियों से जुड़े जरूरी डिटेल हम यहां साझा कर रहे हैं. इससे आपको आवेदन करने में आसानी होगी.

यह है लास्ट डेट

एनआईटी अगरतला के इन पदों पर आवेदन 21 अगस्त से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही अप्लाई कर दें. जैसा कि आप देख सकते हैं लास्ट डेट आने में बहुत वक्त नहीं बचा है इसलिए तुरंत ही फॉर्म भर दें.

नोट कर लें काम की वेबसाइट

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 47 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी अगरतला की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – hr.nit.ac.in.

इस वेबसाइट से ना आप केवल आवेदन कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं और आगे के अपडेट का भी पता रख सकते हैं. इसे समय-समय पर विजिट करते रहें.

वैकेंसी डिटेल

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से केमिकल इंजीनियरिंग, बायो इंजीनियरिंग, केमेस्ट्री,  मैथमेटिक्स, फिजिक्स, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस जैसे कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का चुनाव किया जाएगा.

क्या है पात्रता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55% मार्क्स के साथ मास्टर्स की डिग्री ली हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट या फिर एसएलईटी या फिर स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में से कोई एक परीक्षा पास की हो. पीएचडी करने वाले कैंडिडेट भी अप्लाई कर सकते हैं.

कितना शुल्क लगेगा

एनआईटी अगरतला के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ₹1000 शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को ₹500 शुल्क देना होगा और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन होने पर सैलरी भी पद के हिसाब से मिलेगी. जैसे असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 1 की सैलरी पे लेवल 12 के हिसाब से है असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेट 2 पद की सैलरी पे लेवल 11 के हिसाब से. कुछ असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड 2 की सैलरी पर लेवल 10 के हिसाब से भी है.

यह भी पढ़ें: SSC CGL परीक्षा टियर वन के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link