ये महिला तकरीबन 1 महीने के वीजा पर पाकिस्तान गई थी.अधिकारियों को उसके द्वारा लाए गए बर्तन संदिग्ध लगे.जब गहन जांच की गई तो तस्करी के मामले का खुलासा हो गया.
नई दिल्ली. सोने की तस्करी को लोग नित नई तरकीबें आजमाते हैं. रिश्तेदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान जाकर वहां से भारत में सोना लाने के लिए नोएडा की एक महिला ने जो तरीका अपनाया, उसे देखकर अटारी बॉर्डर पर मौजूद कस्टम अधिकारी भी दंग रहे गए. इस महिला के कब्जे से 2.332 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब 1.62 करोड़ रुपये है. महिला के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में महिला ने बताया है कि तस्करी कर लाए गए इस सोने को वह सड़क मार्ग से नोएडा ले जाने वाली थी.
यह महिला भारतीय है और एक महीना पाकिस्तान में रहने के बाद वापस भारत लौट रही थी. पाकिस्तान का वीजा हासिल करने के लिए इसने बताया था कि वहां इसके रिश्तेदार रहते हैं और यह उनसे मिलने जाना चाहती हैं. उसे वीजा मिल गया और यह एक महीना पहले पाकिस्तान चली गई. अब यह सड़क मार्ग से भारत आने को भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर पहुंची थी.
ढेर सारे बर्तन देख हुआ शक
नोएडा की रहने वाली यह महिला जब अटारी बॉर्डर पर पहुंची तो इसके पास रसोई में इस्तेमाल होने वाले ढेर सारे बर्तन थे. इन बर्तनों में कटोरी से लेकर बाल्टी तक शामिल थी. कस्टम अधिकारियों को इतने सारे बर्तन देखकर शक हुआ. पाकिस्तान गए भारतीय अपने साथ आमतौर पर स्टील या अन्य धातूओं के बर्तन नहीं लाते हैं. शक होने पर जब बर्तनों की गहराई से जांच की गई तो पूरा मामला साफ हो गया.
सोने से बने थे हैंडिल
भारतीय महिला जो बर्तन पाकिस्तान से लाई थी, उनके हैंडिल सोने से बने थे. हैंडिल के ऊपर सिल्वर कलर किया गया था ताकि जांच में सोना पकड़ में न आए. जांच में पाया गया कि 24 कैरेट सोने को कटोरे और बाल्टियों के हैंडल में बदल रखा था. हैंडिल वाले बर्तनों की संख्या 14 थी. जब सोने को तोला गया तो उसका वजन 2332 ग्राम पाया गया. इस सोने की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1,62,30,953 रुपए आंकी गई है.
Tags: Business news, Gold, Gold smuggling case
FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 16:22 IST