1.77 इंच की डिस्प्ले और 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी से लैस है Nokia का ये फोन, देख पाएंगे यूट्यूब

जहां एक तरह स्मार्टफोन का चलन काफी ज्यादा बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई लोग फीचर फोन को इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ड्यूरेबिलिटी और फंक्शनैलिटी के लिहाज से आज फीचर फोन को ज्यादा पसंद किया जाता है. बात जब कीपैड फोन की हो तो नोकिया का नाम सबसे पहले आता है. नोकिया के Nokia 2780 Flip फीचर फोन में कनेक्टिविटी और मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. आइए, इस फोन में मिलने वाली खास चीजों को डिटेल में बताते हैं.

नोकिया का ये फीचर फोन स्टाइलिश और फंक्शनल डिजाइन के साथ आता है. इसे यूज करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता. फोन में 2.7 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है, जबकि बाहरी डिस्प्ले का साइज 1.77 इंच है. इस फोन को तीन कलर ऑप्शन रेड, ब्लू, और ब्लैक में खरीदा जा सकता है.

जानें इस फीचर फोन की खासियत

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE सपोर्ट, HD वॉयस कॉल और अमेरिका में AT&T, Verizon और T-Mobile की सुविधा दी गई है. साथ ही फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिल जाता है. इस फोन में आप आसानी से यूट्यूब और गूगल मैप जैसे ऐप  यूज कर सकते हैं. नोकिया 2780 फ्लिप 4 जीबी रैम और 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही फोन में फ्लैश के साथ  5MP का रियर कैमरा है, जो बेसिक फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.

कितनी है बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फोन में 1450mAh की रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है. यह  18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम और लगभग 7 घंटे का टॉक टाइम देती है.

जानें कीमत और अन्य डिटेल्स

ज्यादातर यूजर्स के लिए $89.99 की कीमत वाला नोकिया 2780 फ्लिप काफी किफायती है. डेली यूज के लिए ये काफी बढ़िया फोन है. इसे हर वर्ग के यूजर्स आसानी से यूज कर सकते हैं. 

Source link