Gold Rate : कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक दाम होगा सोना

हाइलाइट्स

बड़े ज्‍वैलर्स हो गए हैं एक दाम रखने पर सहमत. सोने के कारोबार से जुडे हितधारकों से हो रहा है संवाद. एक देश, एक दाम नीति लागू होने से भी को होगा फायदा.

नई दिल्‍ली. आभूषण उद्योग ने देश के सभी राज्‍यों में एक समान रेट पर सोना बेचने के लिए ‘एक देश, एक दाम’ (ONOR) नीति को लागू करने के लिए कदम बढाए हैं. इंडियन ज्वैलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल सोने के कारोबार से जुड़े विभिन्न हितधारकों के साथ इस नीत को को इस साल सितंबर तक लागू करने के लिए आम सहमति बनाने में जुटे हैं. इस पहल से पारदर्शी मूल्य निर्धारण ढांचा बनेगा और सभी हितधारकों के लिए निष्पक्ष बाजार को बढ़ावा मिलेगा. सोने की खरीद-फरोख्‍त में पारदर्शिता आने से उपभोक्‍ताओं का विश्‍वास भी ज्‍वैलर्स पर मजबूत होगा.

लॉजिस्टिक लागत में अंतर, मांग और आपूर्ति में असमानता जैसे कारक मूल्य निर्धारण में असमानताएं पैदा करते हैं. इसी वजह से हर राज्य में सोने के दाम अलग-अलग होते हैं. एक एकीकृत मूल्य निर्धारण नीति इन मुद्दों का समाधान करेगी, जिससे पूरे देश में सोने के रेट में एकरूपता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी. इंडियन ज्‍वैलर्स एंड बुलियन एसोसिएशन का कहना है कि ‘एक देश, एक दाम’ नीति बनाने को बड़े ज्‍वैलर्स लगभग सहमत हो गए हैं और वे इस नीति को इस साल के अंत तक लागू भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- घर खरीदारों को SC से राहत, नहीं सुनी जाएगी चेक बाउंस की शिकायत, वसूली के लिए बैंक-बिल्डर की नहीं चलेगी मनमानी

पारदर्शिता आएगी, बाजार बनेगा ज्‍यादा प्रतिस्‍पर्धी
द हिन्‍दू बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा का कहना है कि ‘एक देश, एक दाम’ पहल देश में सोने की कीमत निर्धारण का एक पारदर्शी और एकसमान ढांचा तैयार करेगी. सोने के कारोबार में मौजूद विसंगतियां भी इससे दूर होंगी.

आईबीजेए के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार जैन ने कहा कि विभिन्न उद्योग संघों के साथ बातचीत चल रही है और अत तक उनकी प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक रही है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो कम से कम प्रमुख ज्वैलर्स इस नीति को इस साल के अंत से पहले लागू कर देंगे.

बन सकता है सर्राफा एक्‍सचेंज
देश में सोने का रेट निर्धारित करने के लिए देश में नेशनल बुलियन एक्‍सचेंज बनाने की भी चर्चा है. योजना यह है कि यह एक्सचेंज सोने की कीमत निर्धारण करेगा और इसके जरिये तय कीमत पर आभूषण विक्रेता सोना और सोने से बने गहने बेचेंगे.

Tags: Business news, Gold price, Gold Rate

Source link