OnePlus के इन दो फोन को मिला Android 15, इंस्टॉल करने से पहले जान लें ये बातें

OnePlus ने अपने दोनों स्मार्टफोन वनप्लस 12 और वनप्लस ओपन के लिए एंड्रॉयड 15 का दूसरा बीटा वर्जन रोलआउट कर दिया है. वनप्लस ने इसको लेकर आधिकारिक घोषणा भी की. जानकारी के मुताबिक बीटा वर्जन का रोल आउट अभी शुरुआती फेज में है, जिसके चलते नए बीटा वर्जन का इस्तेमाल अभी सिर्फ डेवलपर्स और बीटा यूजर्स ही कर पाएंगे.

कंपनी की मानें तो नए बीटा वर्जन से सिस्टम में स्टेबलिटी और परफॉर्मेंस में सुधार आएगा. इसके अलावा अपडेट्स में कई सारे बग्स को भी फिक्स किया गया है, जैसे कि प्रिव्यू के समय पिक्सेलेट फंक्शन काम नहीं कर रहा था, लेकिन अपडेट होने के बाद वो सही होने वाला है. 

बीटा वर्जन 2 को ध्यान से करें इंस्टॉल

 नए बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने में यूजर्स को कई प्रॉब्लम्स भी आ सकती हैं, इसलिए इसे इंस्टॉल करते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है. OnePlus 12 चलाने वाले यूजर्स को नया बीटा वर्जन इंस्टॉल करने के बाद फोन ऑपरेट करने में समस्या आ सकती है जैसे कि संगीत बजाना, एयर जेस्चर का यूज करना, कैमरा मोड स्विच करने और वॉलपेपर और स्टाइल सेटिंग में आइकन स्टाइल चुनने में दिक्कत आ सकती है. इसके अलावा फोटो में ProXDR बटन नहीं दिख सकता है. इसी के चलते नए वर्जन को इंस्टॉल करने से पहले सारे निर्देश को पढ़ें. 

वनप्लस 12 के स्पेसिफिकेशन्स 

वनप्लस 12 कंपनी के लेटेस्ट फोन में से एक है जिसके चलते इसमें 6.82-inch की डिस्प्ले के साथ 3168 x 1440 (QHD+) रिजॉल्यूशन और ProXDR का आप्शन दिया हुआ है. इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है, जिससे फोन के परफॉर्मेंस में कोई कमी न रहे. स्टोरेज के लिए इसमें 512जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम मिल रही है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP+64MP+48MP कैमरा सेटअप बैक पैनल पर मिलता है. वनप्लस 12 में कंपनी ने 5,400mAh का बैटरी बैकअप दिया हुआ है. वहीं ये फोन Android 14 पर काम करता है. लेकिन रोल आउट होने के बाद इसमें एंड्रॉइड 15 बीटा 2 मिलेगा.

यह भी पढ़ें:-

एक्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड! अमेरिकी प्रेसिडेंशियल डिबेट को लेकर Elon Musk ने किया बड़ा दावा 

Source link