भई वाह! ऑफर हो तो ऐसा, OnePlus 12 पर मिल रहा ₹34,000 का डिस्काउंट

OnePlus 12 Price Cut: आजकल अमेज़न, फ्लिपकार्ट और विजय सेल्स जैसे कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल का आयोजन किया गया है. भारत की स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए सभी शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स ने बहुत सारे प्रॉडक्ट्स पर शानदार डिस्काउंट और ऑफर्स दिए हैं. हम अपने इस आर्टिकल पर एक शानदार ऑफर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसके जरिए आप एक अच्छे स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं.

OnePlus 12 की कीमत

इस फोन का नाम OnePlus 12 है, जिसे कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया था. इस फोन को अमेज़न ग्रेट फ्रीडम डे सेल के दौरान बिक्री के लिए पेश किया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये थी, लेकिन कंपनी ने इस सेल के दौरान इस फोन को 59,999 रुपये में लिस्टेड किया है. इसका मतलब है कि कंपनी इस फोन पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रही है. SBI Bank Credit Card से पेमेंट करने वाले यूज़र्स इस फोन को 6000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं.

इसके अलावा जो यूज़र्स इस फोन को ईएमआई पर खरीदेंगे तो उन्हें 7000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद फोन की कीमत 53,999 रुपये ही रह जाएगी. इन दोनों ऑफर्स के अलावा भी यूज़र्स को सेल के दौरान 1000 रुपये का अतिरिक्त कूपन कोड डिस्काउंट भी मिल सकता है. लिहाजा, यूज़र्स इस फोन पर कुल मिलाकर 12,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. 

तीस हजार में कैसे खरीरें ये फोन

इन सभी चीजों के अलावा अगर आप 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले OnePlus 12 को खरीदने के लिए अपने पुराने फोन iPhone 13 Mini को एक्सचेंज कराएंगे तो आपको 27,300 रुपये की छूट मिल सकती है. ऐसे में आप वनप्लस के इस प्रीमियम फोन को मात्र 30,699 रुपये में खरीद सकते हैं. 

हालांकि, इन सभी ऑफर्स की टर्म्स एंड कंडीशन्स को जानने और समझने के लिए आप शॉपिंग वेबसाइट पर जा सकते हैं. OnePlus 12 में 6.82 इंच की QHD+ LTPO डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 50MP+48MP+64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 3x ऑप्टिकल ज़ूम लेंस, 32MP का फ्रंट कैमरा और एक शानदार चिपसेट समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें;

Samsung Galaxy S24 5G: हजारों रुपये सस्ता हुआ सैमसंग का यह सुपर प्रीमियम फोन, Galaxy AI के कई फीचर्स से लैस

Source link