OnePlus Nord CE4 Lite 5G और Nothing Phone 2a पर मिल रहे जबरदस्त ऑफर्स, मिलेगी भरपूर छूट

OnePlus Nord CE4 Lite 5G: वनप्लस भारत में मौजूद एक लोकप्रिय मिडरेंज स्मार्टफोन्स में से एक है. इस फोन में कंपनी ने एक शानदार डिस्प्ले के साथ-साथ बढ़िया कैमरा सेटअप भी दिया हुआ है. वनप्लस ने इस फोन को कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया है. 

अब इस फोन पर एक शानदार ऑफर मिल रहा है, जिसके कारण इस फोन की कीमत काफी कम हो जाती है और यूज़र्स इसे काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं. वनप्लस के इस फोन पर अमेज़न पर चल रहे ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में ऑफर दिया जा रहा है. 

फोन पर मिलने वाले ऑफर्स

इस सेल के दौरान OnePlus Nord CE4 Lite 5G पर फोन डिस्काउंट के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस फोन पर डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है. इसके अलावा एसबीआई बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट ऑफ भी मिल रहा है. इन ऑफर्स के साथ यूज़र्स इस फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं, जो कि एक बहुत अच्छी डील्स साबित हो सकती है.

वनप्लस के इस फोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसकी अधिकतम पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है.  कंपनी ने इस फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. फोन में 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS2.2 की सुविधा दी गई है. फोन को एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर कंपनी ने  डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप में 50MP का Sony LYTIA 600 कैमरा लेंस दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. यह इस फोन के मेन कैमरा लेंस है, जो 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.

फ्लिपकार्ट सेल पर जबरदस्त डिस्काउंट उपलब्ध

इन सभी के अलावा इस फोन में कंपनी ने 5500mAh की एक  बड़ी बैटरी दी है, जो एक लंबे पॉवर बैकअप का दावा करती है. इसके अलावा फोन में 80W की SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी गई है, जिससे फोन काफी कम समय में चार्ज हो जाता है.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी इस वक्त फ्लैगशिप सेल चल रही है, जिसमें बहुत सारे स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. OnePlus Nord CE4 Lite 5G की टक्कर में फ्लिपकार्ट पर Nothing Phone 2a उपलब्ध है, जिसपर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस फोन को तमाम ऑफर्स के साथ न्यूनतम 20,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Jio vs BSNL: कम कीमत में कौन देता है फ्री अमेजन प्राइम? दोनों के प्लान प्राइस में धरती-आसमान का अंतर!

Source link