बिना OTP और पासवर्ड के साइबर ठग यूं कर रहे आपका बैंक अकाउंट खाली! यहां जानें बचने का तरीका

Online Cyber Fraud: आए दिन साइबर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में अगर आप साइबर सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको काफी बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है. साइबर क्रिमिनल्स मासूम लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके खोजते रहते हैं.

अब साइबर अपराधी इतने ज्यादा एडवांस हो गए हैं कि बिना ओटीपी लिए ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं. ऐसे में आपको सावधान रहने की बेहद जरूरत है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप कैसे इस तरह की साइबर ठगी से बच सकते हैं.

कैसे मासूम लोग बन रहे ठगी का शिकार?

AEPS यानी आधार कार्ड इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, लोग इस सर्विस के जरिए अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालते हैं. यही वो सुविधा है जिसका गलत इस्तेमाल साइबर ठग कर रहे हैं. इस सिस्टम में बायोमेट्रिक के जरिए लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं. ये साइबर ठगी उन लोगों के साथ होती है, जिनका बैंक अकाउंट AEPS के साथ लिंक होता है.

इसमें साइबर ठग बिना चेकबुक, ओटीपी और बिना ATM पिन के ही पैसे निकाल सकते हैं. लेकिन एक राहत की बात यह है कि आरबीआई ने इसके लिए एक लिमिट निर्धारित कर रखी है जिसके जरिए सारे पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं. 

इस तरह करते हैं ठगी

इस सर्विस से लोगों को ठगने के लिए साइबर ठग लोगों की Biometric जानकारी चुरा लेते हैं. इसमें लोगों की उंगलियों के निशान भी होते हैं. इन्हीं चीजों को निशाना बनाकर साइबर ठग लोगों के साथ ठगी करते हैं और लोगों के बैंक अकाउंट से मेहनत की कमाई उड़ा लेते हैं. 

ठगी से कैसे बचें?

  • सबसे पहले अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करना होगा और ताकि कोई भी आधार कार्ड का इस्तेमाल न कर सकें.
  • इसके लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • यहां होम पेज पर आपको मास्क आधार और वर्चुअल आधार बनाने का ऑप्शन मिलेगा.
  • इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर को दर्ज करके आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है 

यह भी पढ़ें:-

मुकेश अंबानी का चीनी कंपनियों को मुंहतोड़ जवाब! इस मामले में Jio बनी दुनिया की नंबर-1 कंपनी 

Source link