शुरू करना चाहते हैं स्पोर्ट्स आइटम का कारोबार, तो इन बातों रखें विशेष ध्यान, बंपर होगा मुनाफा

विशाल भटनागर/ मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा क्रिकेट के क्षेत्र में रुचि रखते हैं. वह क्रिकेट बैट से संबंधित व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं. लेकिन इस बात को लेकर चिंतित हैं. अगर वह क्रिकेट बैट को बेचना शुरू करेंगे. तो उन्हें मुनाफा होगा या नहीं होगा. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए लोकल -18 की टीम द्वारा मेरठ के स्पोर्ट्स व्यापारी से खास बातचीत की गई. जो पिछले 30 सालों से स्पोर्ट्स से संबंधित व्यापार करते आ रहे हैं.

इन बातों का रखेंगे ध्यान तो होगा मुनाफा

लोकल-18 की टीम से बातचीत करते हुए स्पोर्ट्स व्यापारी ओंमकार त्यागी ने बताया कि क्रिकेट से संबंधित सामग्री की बात की जाए तो काफी डिमांड रहती है. ऐसे में जो भी युवा बैट से संबंधित दुकान खोलकर व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं. उन सभी के लिए काफी अच्छा मौका है. क्योंकि अब पुरुष, महिला दोनों में ही क्रिकेट के प्रति जुनून है. ऐसे में वह आपको क्रिकेट बैट खरीदते हुए दिखाई देंगे. उन्होंने बताया कि क्रिकेट बैट के अगर बात करें, तो इसमें क्रिकेट बैट की कीमत के हिसाब से ही व्यापारी को मुनाफा होता है. जिसमें डिस्काउंट के बाद भी 10 से 15% तक की बचत व्यापारियों को हो जाती है.

क्वालिटी का रखें बेहद खास ध्यान

ओंमकार त्यागी कहते हैं कि अगर हम किसी भी व्यापार की शुरुआत करें तो उसमें हमें क्वालिटी का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि कई बार हम डाउन क्वालिटी के माध्यम से बिजनेस की शुरुआत कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं. उसमें कई बार सफलता तो मिलती है, लेकिन व्यापार में जो एक ग्राहक का रुझान दुकान की तरफ होना चाहिए, उसमें गिरावट होती है. ऐसे में अगर हम क्वालिटी अच्छी रखेंगे, तो जो हमारे ग्राहक हैं वह नियमित रूप से हमसे ही जुड़े रहेंगे. वह अन्य लोगों को भी यही सुझाव देंगे कि बेहतर क्वालिटी का सामान उस दुकान पर मिलता है. उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में जरूर बिजनेस शुरू करने में युवाओं को थोड़ा कम मुनाफा होगा. क्योंकि मार्केट में जगह बनाने के लिए कई बार कम मुनाफे से भी शुरुआत करनी होती है. उसके बाद आपको मुनाफा भी होगा.

बताते चलें कि बाजार में कई प्रकार के बैट मौजूद रहते हैं. जिसमें की कश्मीरी विलो की बैट कीमत जहां 500 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक देखने को मिलती है. वहीं इंग्लिश विलो बात की कीमत 5000 रुपए से लेकर 100000 रुपए पर तक होती है. बैट की कीमत के हिसाब से ही आपको मुनाफा होता है.

Tags: Hindi news, Local18

Source link