क्या पाकिस्तान में भी चलता है 5G और 5G Plus, जानिए भारत से कितना पीछे?

साल 2022 में भारत में 5G की शुरुआत हो गई थी. इस समय एयरटेल और जियो देशभर में लोगों को 5जी सर्विस दे रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान में 5जी है या नहीं? बता दें कि पाकिस्तान में लोग जैज़ मोबाइल, टेलीनॉर, Ufone और जोंग के सिम कार्ड यूज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां की सबसे बड़ी कंपनी जैज़ मोबाइल है, जिसके 70 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. बता दें कि भारत में मौजूद 5G नेटवर्क 4G के मुकाबले 20 से 30% तेज और बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

क्या पाकिस्तान में उपलब्ध है 5G नेटवर्क?

पाकिस्तान में इस समय कोई भी टेलीकॉम कंपनी 5G नेटवर्क प्रदान नहीं करती है. पाकिस्तान में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 11.1 करोड़ से ज्यादा है लेकिन अभी तक यहां 4जी नेटवर्क ही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में अगस्त 2024 तक 5जी सर्विस लॉन्च हो सकती है. यदि पाक इस साल 5जी लॉन्च कर देता है तो वह फिर भी पाकिस्तान से दो साल पीछे रहेगा. इससे पहले अर्जेंटीना, भूटान, केन्या, कजाकिस्तान, मलेशिया और मॉरीशस जैसे देशों ने हाल ही में 5जी नेटवर्क को लॉन्च किया है.

5जी लॉन्च की तैयारी में पाक

पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि इस साल, यानी साल 2024 के अगस्त तक देश में 5G कनेक्टिविटी को लॉन्च किया जा सकता है. इसके लिए पाकिस्तान का सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालय बड़ी योजना की तैयारी में लगा हुआ है. इससे पहले पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट में कहा गया कि सरकार 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए बांग्लादेश के मॉडल से प्रेरणा लेगी. साथ ही कहा गया कि सरकार एक कॉम्पिटेटिव प्रक्रिया के जरिए स्पेक्ट्रम का आवंटन करेगी और ये किसी भी एक ऑपरेटर को बिना प्रक्रिया के नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Tata Play का बड़ा फैसला, एक करोड़ ग्राहकों के प्लान से हटाएगा सारे Sony चैनल्स, ये है वजह

Source link