सरकारी एजेंसी ने दी चेतावनी, इस मैसेज पर किया क्लिक तो हो जाएंगे कंगाल, तुरंत करें डिलीट

Parcel Delievery Scam: इन दिनों स्कैम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए स्कैम सिरदर्द बना हुआ है. आंकड़े भी उसी की गवाही दे रहे हैं. देश में हर रोज हजारों लोगों को ऑनलाइन स्कैम का शिकार बनाया जा रहा है. स्कैमर्स स्कैम करने के नए नए तरीके अपनाते रहते हैं. हाल ही में एक नया स्कैम सामने आया है, जिसे लेकर  सरकारी एजेंसी साइबर दोस्त ने भी अलर्ट जारी किया है.

एजेंसी ने नए स्कैम के बारे में जानकारी दी है. ये स्कैम सबसे ज्यादा आईफोन यूजर्स के साथ हो रहा है. आईफोन यूजर्स को आईमैसेज पर एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गलत एड्रेस होने के कारण आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो रहा है. इस मैसेज का जवाब 24 घंटे में देना होगा नहीं तो पार्सल रिटर्न हो जाएगा. इस मैसेज के साथ एक वेब लिंक भी दिया जा रहा है. बता दें कि ये एक फर्जी मैसेज है और इसके साथ दिए हुए लिंक पर क्लिक करने पर आपको भी स्कैमर्स अपना शिकार बना सकते हैं. 

गलत लिंक पर ना करें क्लिक

ध्यान से देखने पर आप देखेंगे कि इस मैसेज में इंडिया पोस्ट की वेबसाइट का यूआरएल गलत दिया गया है. ऐसे में इस मैसेज की शिकायत करें और लिंक पर क्लिक करने की गलती ना करें. इसके अलावा, आप बैंक अकाउंट कि जानकारी ना दें और ना ही पैसा भेजने की गलती करें. ऐसे मैसेज को आने पर नंबर को तुरंत ब्लॉक करें और पुलिस से इसकी शिकायत करें. 

ऑनलाइन जानकारी देने से बचें

किसी भी वेबसाइट पर आप अपनी निजी जानकारी शेयर करने से बचें. कई बार आप ऑनलाइन परचेजिंग के समय अपनी जानकारी दे देते हैं, जिसके बाद ये स्कैमर्स आपको मैसेज करते हैं और फिर स्कैम के नए तरीके अपनाते हैं. ऐसे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें-

Apple MacBook पर मिल रहा सबसे बड़ा ऑफर, सिर्फ कुछ दिनों के लिए मिलेगा ₹47,000 का डिस्काउंट

Source link