लोग मारते थे ताना, अकाउंट में थे सिर्फ 100 रुपये, सामने आया अक्षरा का दर्द

पटना. न्यूज़ 18 के खास कार्यक्रम UTSAV 18 में भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अपने अब तक फिल्मी करियर पर बात करते हुए कहा कि उनका करियर तो काफी अच्छे से शुरू हो गया था. लेकिन, फिल्मों में बाद के दिनों में उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा. अक्षरा सिंह ने कहा कि बेटियों को लेकर लोगों की अजीब धारणा होती है. लोग उनपर तानें मारते हैं. अक्षरा सिंह ने बताया कि मेरे करियर में भी ऐसा पड़ाव आया जब लोगों ऐसा कर दिया कि बतौर अभिनेत्री मुझे काम मिलना भी बंद हो गया था. एक समय तो ऐसा आया था कि जब मेरे अकाउंट में 100 रुपये हुआ करते थे. उस दौरान मैं सोचती थी कि आगे मेरा काम कैसे होगा. लेकिन, फिर मैंने सिंगिंग की ओर अधिक ध्यान दिया और मुझे इस क्षेत्र में बड़ी पहचान मिली है.

अक्षरा सिंह ने कहा कि अब वह अलग-अलग भाषाओं में भी गाना गा रही हैं. उन्होंने हरियाणवी, पंजाबी समेत अन्य भाषाओं में भी गाना शुरू कर दिया है. अच्छी बात यह है कि मुझे वहां भी पहचान मिल रही है. कुछ दिनों पहले CCL के इवेंट में गयी थी तो लोग तो वहां भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस बोलकर मुझे पहचान लिया. आज मुझे देशभर में पहचान मिली है इसके लिए मैं अपने दर्शकों को बहुत धन्यवाद देती हूं. अक्षरा सिंह ने फिल्मस्टार रवि किशन को अपना मेंटर बताते हुए कहा कि मेरी उनसे अक्सर बातें होती रहती हैं. वह हमेशा मुझे गाइड करते हैं. रवि किशन जी की फिल्म ऑस्कर में जा रही है यह बड़ी बात है. मैंने उनको शुभकानाएं देती हूं.

अक्षरा सिंह ने UTSAV 18 कार्यक्रम के दौरान नवरात्रि को लेकर माता के भजन भी सुनाए. वहीं उन्होंने मां को लेकर भी एक गीत गया. इसके साथ ही अक्षरा सिंह भोजपुरी की अन्य गीतों को गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया. बता दें, News 18 इंडिया Diamond States Summit का सफर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र होते हुए अब बिहार पहुंच गया है. पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में शुक्रवार को News 18 इंडिया Diamond States Summit का आयोजन किया गया. इस दौरान न्यूज़ 18 इंडिया के खास कार्यक्रम UTSAV 18 का भी आयोजन किया गया. UTSAV 18 कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी गायिका डिंपल भूमि ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया.

डिंपल भूमि ने अपनी प्रस्तुति के दौरान गजल और लोकगीतों की प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान डिंपल भूमि ने राम जी के भजन सुनाए, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की. वहीं डिंपल भूमि ने नवरात्रि के अवसर पर देवी मां का पचरा भी सुनाया, जिसे सुनकर लोग भक्तिमय माहौल में डूब गए. वहीं इस दौरान डिंपल ने अपने अब तक के सफर के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा संगीत को लेकर प्रैक्टिस करती है. उन्हें लोगों का इतना प्यार मिला यह बड़ी बात है.

Tags: Akshara singh, Bihar News, PATNA NEWS

Source link

Leave a Comment