रक्षा बंधन से पहले चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, सोने की कीमतें गिरीं, जानें ताजा रेट

पटना. 24 कैरेट सोना आज ₹200 तो चांदी ₹4500 रुपए नीचे लुढ़क गई है. सोने चांदी की कीमतों में आई ये भारी गिरावट निवेशकों के साथ- साथ ग्राहकों को भी आकर्षित कर रही है. सर्राफा मंडी के विशेषज्ञों का मानना है कि सोने चांदी की कीमतें जल्द ही बढ़ सकती हैं, इसलिए इस समय सोना चांदी खरीदना एक अच्छा निर्णय हो सकता है.

मालूम हो कि 19 अगस्त को ही रक्षा बंधन का त्योहार है. ऐसे में राजधानी पटना में सोने और चांदी से बनी हुई राखियों की खूब डिमांड है. भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार पर सोने और चांदी की राखियों का उपहार देना शुभ माना जाता है.

किस भाव बिक रहा है सोना?
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में सोमवार (12 अगस्त) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 64,400 रुपए ही चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 69,800 रुपए हो गया है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था और 22 कैरेट सोने का भाव 64,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से ही चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 54,500 रुपए है.

कम कीमत में मिल रहा चांदी
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज ₹4500 प्रति किलोग्राम का भारी बदलाव दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ आज भी चांदी 76,500 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ही बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.

जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 62,900 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 53,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 73,500 रुपए प्रति किलोग्राम ही है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today

Source link