नई दिल्ली. पेटीएम की पैरंट कंपनी, कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 839 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले पेटीएम को 357 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. तिमाही के दौरान पेटीएम की आय 36 फीसदी लुढ़क गई है. नतीजों के बाद स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है और स्टॉक 4.5 फीसदी लुढ़का है. नतीजों के बाद पेटीएम का शेयर आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है. सुबह 11:55 बजे शेयर 0.94 फीसदी की बढत के साथ एनएसई पर 449.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
पेटीएम की तिमाही आय में पिछले साल के मुकाबले 36 फीसदी की गिरावट आई. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कपंनी को ऑपरेशन से 1502 करोड़ रुपये रहा जो कि साल भर पहले 2342 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान ESOP पूर्व एबिटडा निगेटिव 545 करोड़ रुपये रहा है. वहीं तिमाही में एबिटडा निगेटिव 792 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी का जोर लागत घटाने पर
कंपनी ने तिमाही नतीजों के बाद कहा है कि लागत घटाने पर फोकस किया जा रहा है और मार्च तिमाही के मुकाबले जून तिमाही में कर्मचारियों की लागत 9 फीसदी कम हो गई है. कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में कंपनी की आय और मुनाफा दोनों ही सुधरेगा. लागत घटाने के कदमों, मर्चेंट बेस में विस्तार, लोन डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में रिकवरी और जीएमवी के बेहतर होने का असर कंपनी के कारोबार में देखने को मिलेगा.
खबर अपडेट हो रही है..
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 12:12 IST