निवेशकों के पैसों की आहुति देने वाला शेयर अचानक चढ़ा, 1 दिन में 10% उछला, क्या है कारण

नई दिल्ली. ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर सोमवार को आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया जिससे इसके बाजार पूंजीकरण में 2,279.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 472.05 रुपये पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 9.87 प्रतिशत तक उछल गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर 8.33 प्रतिशत बढ़कर 472.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयरों में तेजी के दम पर बीएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस का बाजार पूंजीकरण 2,279.88 करोड़ रुपये उछलकर 30,022.04 करोड़ रुपये हो गया. इस तेजी के पीछे कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के उस बयान की अहम भूमिका रही है जिसमें उन्होंने इसे 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाने की मंशा जताई थी.

ये भी पढ़ें- 2 साल से नहीं भरा एक भी कर्मचारी का पीएफ, इस एयरलाइंस ने दांव पर लगाया 10000 से ज्यादा कर्मियों का भविष्य

उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह पेटीएम को वैश्विक स्तर पर पहचाना जाने वाला भारतीय ब्रांड बनाना चाहते हैं. इसके साथ ही शर्मा ने कहा था कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में मिले सबक को सीखकर बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं.

कहां जाएगा शेयर
ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज के सचितानंद उत्तेकर का कहना है कि ये शेयर ₹540 के स्तर तक जा सकता है. उन्होंने 440 रुपये पर इसका स्टॉप लॉस बताया है. आपको बता दें कि पेटीएम का आईपीओ देश के सबसे बड़े आईपीओ में से एक था. इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था. आज तक ये शेयर अपने इश्यू प्राइस को पार नहीं कर सका है. यह अभी अपने आईपीओ मूल्य से 78 फीसदी नीचे है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news, Paytm

Source link