BSF: गेदे से सियालहद जा रही ट्रेन जैसे ही मझरिया रेलवे स्टेशन पहुंचती है, उसमें एक-एक कर सादे कपड़ों में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की टीम दाखिल होना शुरू हो जाती है. सफर के बीच, इन बीएसएफ के इन जवानों की निगाह भिखारी से दिख रहे एक शख्स पर आकर टिक जाती है. इस शख्स को देखने के बाद बीएसएफ की टीम को यह भरोसा हो जाता है कि जिस शख्स की तलाश में वह ट्रेन में दाखिल हुए हैं, शायद वह शख्स यही है.
कुछ देर इस शख्स की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद बीएसएफ की टीम इसके पास पहुंच जाती है. यह शख्स कुछ समझ पाता, इससे पहले बीएसएफ की टीम ने इसके चारों तरफ अपना घेरा डाल दिया. अचानक अपने चारों तक हट्टे कट्टे लोगों को देख इस शख्स को शक हो जाता है. यह शख्स अब बीएसएफ के जवानों की पकड़ से बचने के लिए भागने की फिरांक में लग जाता है.
यह शख्स अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच लिया. इसके बाद, इस शख्स के पास मौजूद झोले की तलाशी ली जाती है. तलाशी के दौरान, इस शख्स के झोले से एक ऐसी चीज निकलती है, जिसे देखकर बीएसएफ के जवानों सहित वहां मौजूद सभी यात्रियों की आंखे खुली की खुली रह जाती है. दरअसल, भिखारी से दिख रहे इस शख्स के झोले से सोने की एक ईट बरामद की गई थी.
बीएसएफ के अनुसार, इस शख्स के झोले से बरामद की गई सोने की ईंट का भार करीब एक किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत करीब 69 लाख रुपए आंकी गई है. सोने की ईट की बरामदगी के बाद बीएसएफ इस शख्स को हिरासत में लेकर मयूरहाट रेलवे स्टेशन पर उतार लेती है. हिरासत में लिए गए इस शख्स की पहचान पश्चिम बंगाल के नादिया जिला मूल के महेश विश्वास के रूप में हुई है.
बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार, गेदे सीमा चौकी पर तैनात 32वीं बटालियन को इंटेलिजेंस इनपुट मिलता है कि सियालदह जा रही लोकल ट्रेन में एक संदिग्ध शख्स मौजूद है. यह संदिग्ध तस्करी के जरिए लाए गए सोने की खेप लेकर कोलकाता जा रहा है. इंटेल के आधार पर बीएसएफ की टीम बिना समय गंवाए रवाना हो जाती है और मझरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार हो जाती है.
उन्होंने बताया कि पहले प्रोफाइलिंग की मदद से इस शख्स की पहचान की जाती है. तलाशी के दौरान एक किलो की सोने की ईट बरामद होने के बाद इसको हिरासत में ले लिया जाता है. हिरासत में लेने के बाद इस संदिग्ध शख्स को गेदे सीमा चौकी लाकर पूछताछ शुरू की जाती है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बानपुर से एक लोकल ट्रेन में सवार हुआ था और उसे पायराडांगा रेलवे स्टेशन पर उतरना था.
पायराडांगा रेलवे स्टेशन पर उसे एक शख्स मिलने वाला था, जिसे उसे सोने की ईट सौंपनी थी. पहचान के तौर पर उस शख्स को एक रुपए के एक नोट का सीरियल नंबर बताना था. वह अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Tags: BSF, Gold smuggling case, Indian railway
FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 17:50 IST