कई क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल? मुसीबत में न फंसना हो तो इन 10 बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली. आज के डिजिटल युग में क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग केवल पैसे उधार लेने का जरिया नहीं रह गया है, बल्कि यह स्मार्ट फाइनेंशियल टूल बन चुका है. इससे आपको कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी जैसे कई फायदे मिलते हैं. हालांकि, अगर इसका उपयोग लापरवाही से किया जाए, तो यह आपको कर्ज के जाल में भी फंसा सकता है. इसीलिए, एक से अधिक क्रेडिट कार्ड्स का सही तरीके से प्रबंधन करना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है.

अगर सही तरीके से मैनेज न किया जाए, तो यह फायदे की बजाय आर्थिक समस्या भी खड़ी कर सकता है. यहां जानिए 10 महत्वपूर्ण टिप्स जो आपको मल्टीपल क्रेडिट कार्ड्स का सही प्रबंधन करने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें- 8 लाख करोड़ की रैली से चूके कई निवेशक! डर के सामने घुटने टेककर मोल लिया नुकसान, बस 20 दिन में बदल गई तस्वीर

1. खर्च पर नजर रखें
हर क्रेडिट कार्ड के खर्च का अलग-अलग रिकॉर्ड रखें. यह जानना जरूरी है कि आप हर कार्ड पर कितना खर्च कर रहे हैं और आपका कुल क्रेडिट लिमिट कितना है.

2. बिल पेमेंट समय पर करें
अपने सभी क्रेडिट कार्ड्स के बिल समय पर चुकाएं. समय पर भुगतान न करने से लेट फीस और क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ता है.

3. क्रेडिट उपयोग अनुपात कम रखें
अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट का 30% से कम इस्तेमाल करें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर रहेगा और फाइनेंशियल सेहत मजबूत बनी रहेगी.

4. सबसे पुराना कार्ड बंद न करें
अपने सबसे पुराने क्रेडिट कार्ड को हमेशा एक्टिव रखें, क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है.

5. सही रिवॉर्ड कार्ड चुनें
ऐसे कार्ड्स का चयन करें जो आपके खर्च के प्रकार के अनुसार रिवॉर्ड्स और कैशबैक ऑफर करें. इससे आप अधिक लाभ उठा सकते हैं.

6. हाई-इंटरेस्ट कार्ड्स का पहले भुगतान करें
ऐसे कार्ड्स जिन पर ज्यादा ब्याज दर है, उनका पहले भुगतान करें. यह आपके कर्ज को जल्दी खत्म करने में मदद करेगा.

7. फेक ऑफर्स से बचें
क्रेडिट कार्ड से जुड़े किसी भी ऑफर या स्कीम को अपनाने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच करें.

8. ऑटो-डेबिट का इस्तेमाल करें
बिल समय पर चुकाने के लिए ऑटो-डेबिट सेट करें. इससे आप पेमेंट मिस नहीं करेंगे.

9. अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखें
अपना क्रेडिट स्कोर समय-समय पर चेक करते रहें. इससे आपको अपने फाइनेंशियल हेल्थ की जानकारी मिलेगी.

10. जरूरत से ज्यादा कार्ड न रखें
केवल उतने ही कार्ड रखें, जितने आप सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं. ज्यादा कार्ड्स रखने से उलझन बढ़ सकती है.

Tags: Business news, Credit card

Source link

Leave a Comment