नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार शुक्रवार 30 अगस्त को एक नया सरल पेंशन आवेदन फॉर्म लॉन्च करने जा रही है. आधिकारिक बयान के अनुसार, पेंशन और पेंशनभोगियों कल्याण विभाग (DoPPW) ने 16 जुलाई 2024 को एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें सरल पेंशन आवेदन “फॉर्म 6-A” की जानकारी दी गई थी. यह फॉर्म दिसंबर 2024 और उसके बाद से सेवानिवृत्त होने वाले सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए भविष्य/e-HRMS (ऑनलाइन मॉड्यूल) में उपलब्ध होगा.
बयान में कहा गया है, “जो सेवानिवृत्त अधिकारी e-HRMS पर हैं, वे फॉर्म 6-A को e-HRMS के माध्यम से भरेंगे (केवल सुपरएनुएशन मामलों के लिए) और जो सेवानिवृत्त अधिकारी e-HRMS पर नहीं हैं, वे फॉर्म 6-A को भव्य भविष्य पर भरेंगे.” केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा 30 अगस्त 2024 को भव्य भविष्य/e-HRMS प्लेटफॉर्म के साथ नए पेंशन आवेदन फॉर्म का लॉन्च किया जाएगा. यह सरलता “अधिकतम शासन-न्यूनतम सरकार” नीति के तहत एक प्रमुख पहल है. नया फॉर्म नौ फॉर्मों और फॉर्मेट्स को एक ही सरल एप्लीकेशन में कंसोलिडेट करता है.
ये भी पढ़ें- किस महीने नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा पहला जहाज! बड़े अधिकारी ने दी जानकारी
इस नए फॉर्म और भविष्य के व्यवसायिक प्रक्रिया में संबंधित परिवर्तनों से पेंशन फॉर्म सबमिशन को “सिंगल साइन ऑनली” के माध्यम से सरल बनाया जाएगा. पेंशन प्रोसेसिंग की पूरी प्रक्रिया की अंत-से-अंत डिजिटाइजेशन प्राप्त की जाएगी. जिससे सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन भुगतान की शुरुआत तक का काम डिजिटल तरीके से किया जा सकेगा.
बयान में कहा गया है, “यह पूरी पेंशन प्रक्रिया में पेपरलेस कामकाज की दिशा में बढ़ाया गया कदम है.” इसके अलावा, पेंशनर्स के लिए सरल यूजर इंटरफेस के साथ, पेंशनर्स को अब भरे गए फॉर्मों या छूटे हुए फॉर्मों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
Tags: Business news, Pension scheme
FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 22:44 IST