नई दिल्ली. देश में डिजिटल लेनदेन की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की जानकारी की सुरक्षा पहले से कहीं ज्यादा अहम हो गई है. फिशिंग, बुलिंग, हैकिंग हमले और डेटा का नुकसान जैसे रिस्क फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए वास्तविक खतरे हैं. यह बेहद जरूरी है कि आप अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को हमेशा सुरक्षित रखें. आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन लेनदेन के दौरान अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को कैसे सेफ रख सकते हैं.
सुरक्षित वेबसाइट का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते वक्त यह जांच लें कि वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं. असुरक्षित वेबसाइटों पर कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी न डालें. क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर ही करें.
पब्लिक वाई-फाई से बचें
पब्लिक वाईफाई का इस्तेमाल आपको खतरे में डाल सकता है. हैकर्स पब्लिक वाईफाई की मदद से आपके प्राइवेट या पर्सनल डिटेल को आसानी से चुरा सकते हैं.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) एक ऐसा फीचर है जिसे एक यूजर को अपने सारे अकाउंट को सिक्योर करने के लिए एक्टिव करना चाहिए. इस फीचर को मल्टी फैक्टर ऑथेन्टिकेशन, टू स्टेप वेरिफिकेशन, 2FA या डुअल फैक्टर ऑथेन्टिकेशन के नामों से भी जाना जाता है. टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन एक सिक्योरिटी प्रोसेस है, जो आपके अकाउंट को एक्स्ट्रा प्राइवेसी देता है.
कार्ड की जानकारी शेयर न करें
क्रेडिट कार्ड की जानकारी जैसे नंबर, CVV या OTP फोन, ईमेल या सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
फिशिंग स्कैम से बचें
फिशिंग स्कैम में हैकर्स फेक ईमेल, मैसेज या वेबसाइट के जरिए आपकी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अनजान ईमेल, लिंक या अटैचमेंट को कभी न खोलें.
Tags: Credit card, Personal finance
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 03:01 IST