Firecracker Insurance: दिवाली मनाएं टेंशन फ्री, PhonePe ने एक पटाखे की कीमत से भी सस्ते में पेश किया इंश्योरेंस प्लान

नई दिल्ली. दिवाली का त्योहार अब बस कुछ दिन दूर बचा है. दीवाली के त्योहार के लिए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे (PhonePe) ने बेहद खास तरह का इंश्योरेंस प्लान पेश किया है. फोनपे के नए बीमा प्लान का नाम फायरक्रैकर इंश्योरेंस (Firecracker Insurance) है. इस इंश्योरेंस प्लान के तहत दिवाली के दौरान पटाखों से होने वाले एक्सीडेंट के लिए इश्योरेंस कवरेज मिलेगा.

फोनपे ने एक नया इंश्योरेंस प्लान आपको दिवाली के दौरान पटाखों से जुड़ी घटनाओं में मदद करेगा. इस इंश्योरेस पॉलिसी के लिए आपको सिर्फ 9 रुपये देने होंगे यानी यह प्लान एक पटाखे की कीमत से भी सस्ता है. इसके बदले में कंपनी आपको 10 दिनों के लिए 25 हजार रुपये का कवरेज देगी. इस प्लान के तहत पॉलिसीहोल्डर्स को पटाखों के कारण अस्पताल में भर्ती होने पर इलाज या आकस्मिक मौत होने पर उससे संबंधित खर्चों से सिक्योरिटी मिलती है.

फायरक्रैकर इंश्योरेंस का कवरेज
फायरक्रैकर इंश्योरेंस योजना पॉलिसीधारक और परिवार के 4 सदस्यों, जिसमें पति या पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं, को कवर करती है. दिवाली सीजन के दौरान हादसा होता है तो, इस प्लान के तहत 25,000 का हॉस्पिटलाइजेशन और एक्सिडेंटल डेथ कवरेज मिलेगा. पॉलिसी होल्डर की आतिशबाजी के दौरान आकस्मिक मौत होने पर 25 हजार की कवरेज रकम का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा. आतिशबाजी के दौरान हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर 25 हजार की सम इंश्योर्ड रकम फ्लोटर आधार पर दी जाएगी.

फायरक्रैकर इंश्योरेंस प्लान खरीदने की प्रक्रिया
फायरक्रैकर इंश्योरेंस योजना को PhonePe ऐप के जरिए खरीदा सकता है, जिस पर 25 अक्टूबर से कवरेज सुविधा उपलब्ध होगी. अगर कोई यूजर्स 25 अक्टूबर के बाद इसे खरीदता है तो, प्लान खरीद की तारीख से लागू होगी.

Tags: Insurance Policy, Insurance scheme

Source link