नई दिल्ली. प्रोविडेंट फंड से पैसा निकालना, अपने बैंक अकाउंट से रकम निकालने जितना ही सुविधाजनक हो ने जा रहा है. सरकार प्रोविडेंट फंड से जुड़ी व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है. सीएनबीसी-आवाज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पीएम् अकाउंट विद्ड्रॉल प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन करने जा रहा है. पीएफ धारक को ईपीएफओ बैंकों की तरह ही एक एटीएम कार्ड मुहैया कराएगा. इस एटीएम की मदद से पैसा निकाला जा सकेगा. यानी न फार्म भरने का झंझट रहेगा और न ही ऑफिस के चक्कर लगाने होंगे. सरकार ईपीएफओ 3.0 वर्जन के तहत पीएफ कंट्रीब्यूशन की लिमिट को खत्म करने और पीएफ लिमिट को बढ़ाने पर भी विचार कर रही है.
यह सुविधा सभी एटीएम पर उपलब्ध नहीं होगी. इस सुविधा के तहत ईपीएफओ कुछ चुनिंदा बैंकों के साथ करार करेगा. ये एटीएम कार्ड केवल उन्हीं एटीएम में इस्तेमाल किए जा सकेंगे, जिन बैंकों के साथ EPFO का समझौता होगा. यह योजना मई-जून 2025 तक लागू हो सकती है. यह नई सुविधा पीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी राहत होगी, जिससे वे अपने फंड तक आसानी से पहुंच सकेंगे और अपनी पेंशन को भी बेहतर बना सकेंगे. वर्तमान में, ईपीएफ मेंबर्स को ईपीएफ खाते से जुड़े अपने बैंक अकाउंट में विड्रॉल अमाउंट ट्रांसफर करने के लिए 7 से 10 दिनों तक इंतजार करना पड़ता है. यह सभी विड्रॉल औपचारिकताओं को पूरा करने और ईपीएफओ को जरूरी डॉक्युमेंट डिपॉजिट करने के बाद होता है.
ये भी पढ़ें- क्या होता है प्री अप्रूव्ड पर्सनल लोन? आम कर्ज से क्या सस्ता होता है इसका ब्याज?
पेंशन स्कीम में भी बदलाव की तैयारी
सरकार पीएफ में कर्मचारी योगदान की वर्तमान सीमा 12% को भी हटाने की योजना बना रही है. अब कर्मचारी अपनी इच्छानुसार अधिक योगदान कर सकेंगे, जिससे उनकी पेंशन में भी बढ़ोतरी होगी. ज्यादा योगदान का पैसा EPS (कर्मचारी पेंशन योजना) में जाएगा, जिससे भविष्य में पेंशन की राशि अधिक मिलेगी.
वेतन सीमा में बढ़ोतरी पर भी विचार हो रहा है. वर्तमान में पीएफ के लिए वेज सीलिंग की सीमा 15,000 रुपये है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इससे ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सरकार PAN 2.0 को भी लागू करने की योजना बना रही है. अब नया पैन कार्ड सीधे ई-मेल पर आ जाएगा, जिससे पैन बनवाने की प्रक्रिया तेज और सरल होगी.
Tags: Epfo, Personal finance, PF account
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 13:35 IST