सोने के भाव पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी, 80000 रुपये नहीं, इससे भी ऊपर जाएगा भाव

हाइलाइट्स

बैंक ऑफ अमेरिका के रणनीतिकार ने सोने के भाव पर बड़ा अनुमान लगाया है.गोल्ड की कीमतों में आगे भी तेजी रहने की संभावना है.2025 में गोल्ड $3000 प्रति औंस के भाव तक जा सकता है.

Gold Price Target: अगर आप निवेश के लिहाज से सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह जान लेना चाहिए कि आने वाले सालों में यह कितना रिटर्न देगा? वैसे तो रिटर्न के मामले में सोना हर एसेट क्लास में अव्वल रहा है. खास बात है कि बुरे दौर में जहां शेयर और प्रॉपर्टी के दाम गिर जाते हैं लेकिन सोने की चमक फीकी नहीं पड़ती है इसलिए गोल्ड में निवेश सालों से लोगों का पसंदीदा विकल्प है. फिलहाल, सोने का भाव 71000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि गोल्ड 75000 के स्तर को फिर से छुएगा, तो कोई कह रहा है कि भाव 80000 तक जाएगा. अब सोने की कीमतों पर एक और बड़ा अनुमान निकलकर सामने आया है.

गोल्ड की कीमतों को लेकर बैंक ऑफ अमेरिका के रणनीतिकार ने बड़ा अनुमान लगाया है. उन्होंने कहा कि अगले साल तक इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस हो जाएगा. आइये आपको बताते हैं कि ऐसे में भारत में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्या हो जाएगी?

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई तो बेवजह महंगे! इन महानगर में घर ज्यादा सस्ते, जानिए कोरोना के बाद क्यों मकान खरीदना हुआ मुश्किल

गोल्ड पर बैंक ऑफ अमेरिका का नजरिया

2023 से बैंक ऑफ अमेरिका की कमोडिटी टीम ने सोने पर तेजी का रुख बनाए रखा है. अब अनुमान लगाया है कि 2025 तक कीमत 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है. इस साल अभी तक गोल्ड का प्राइस 21 फीसदी तक चढ़ चुका है और आगे भी तेजी रहने के अनुमान है. गोल्ड का भाव 3000 डॉलर प्रति औंस होने पर, भारत में सोने की कीमतें 90,000 रुपये तक जा सकती हैं.

एक और अमेरिकी फर्म गोल्ड पर बुलिश

बैंक ऑफ अमेरिका से पहले इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैस ने भी कहा कि आने वाले समय में सोने की कीमतें जल्द ही बढ़ने वाली हैं इसलिए निवेशक इस कीमती धातु पर विश्वास बनाए रखें. गोल्डमैन सैस का मानना है कि 2025 की शुरुआत तक सोने की कीमतें 2,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है. ऐसे में भारत में सोने का भाव 81000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाएगा.

(डिस्क्लेमर: गोल्ड के प्राइस पर यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म की अपनी राय है. निवेश करने से पहले सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें.)

Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold investment, Gold price

Source link