Gold Silver Rate Patna: शादी का सीजन शुरू होते ही फिर महंगा हुआ सोना, चांदी ने भी दिखाए तेवर, जानें सर्राफा बाजार का लेटेस्ट अपडेट

पटना. त्योहारों के बाद सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी.  लग्न का सीजन शुरू होते ही एक बार फिर से कीमतों ने उछाल लगाई है. इस उछाल का कारण शादियों का सीजन है. शादियों के सीजन में सोने और चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ जाती है. इसको लेकर कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जाती है. 16 नवंबर के मुकाबले आज सोने की कीमतों में 1300 रूपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमतों में 2000 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है. जैसे जैसे शादियों का सीजन गर्म होगा, कीमतों में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

आज क्या है सोने की कीमत

आज यानी 20 नवंबर को 24 कैरेट की कीमत 75,900 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 70,700 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 59,200 रूपए प्रति 10 ग्राम बनी हुई है.

क्या है चांदी का भाव

लग्न के सीजन में सोने की तरह चांदी के भाव में भी आज बढ़ोतरी देखी गई है. चांदी 89000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर आज 91000 रुपए प्रति किलो बिक रही है. इसी प्रकार, चांदी के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट भी 82000 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 84000 रूपये प्रति किलो है.

पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है

आज, पटना के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है जबकि 18 कैरेट वाले पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 57,700 रुपए है. शादी सीजन को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी हुई है.शादी के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल को लेकर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि शादियों के मौसम में आभूषणों की मांग में बढ़ोतरी होती है. इस वजह से कीमतें बढ़ना आम बात है. अभी कुछ दिनों तक इसमें लगातार बढ़ोतरी होती रहेगी. शादियों का सीजन खत्म होते ही कीमतें स्थिर हो सकती हैं. अभी फिलहाल कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS

Source link