नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, बैंक अपने कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड बिना किसी एनुअल फीस या अन्य चार्ज के दे रहा है. इसका मतलब हुआ कि आपको कार्ड के लिए सालाना लगने वाला चार्ज नहीं चुकाना होगा. मिंट के मुताबिक, यह ऑफर 31 दिसंबर तक स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Swiggy HDFC Bank Credit Card), टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card) और टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड (Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card) के लिए मान्य है.
इससे पहले ग्राहकों के पास 31 अक्टूबर तक Freedom Credit Card और BizFirst Credit Card को बिना एनुअल फीस में अप्लाई करने का मौका था.
पॉपुलर क्रेडिट कार्ड के एनुअल फीस
टाटा न्यू प्लस एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 499 रुपये है जबकि टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 1,499 रुपये है. स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का एनुअल फीस 500 रुपये है.
क्या होते हैं एनुअल चार्ज
बता दें कि क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराने वाले लगभग सभी बैंकों में आपको जॉइनिंग फीस और एनुअल चार्ज देना होता है. एनुअल फीस कार्ड में सबसे आम चार्ज होते हैं जो हर साल आपके कार्ड पर लगता है. जॉइनिंग फीस आपको सिर्फ एक बार देनी होती है तो वहीं एनुअल चार्ज आपको हर साल देना होता है. बैंकों के हिसाब से एनुअल चार्ज अलग-अलग होते हैं. हालांकि कुछ बैंक यह चार्ज नहीं लेते हैं. वहीं कुछ बैंक ग्राहके सामने शर्त रखते हैं कि आपको हर साल इतने रुपये की शॉपिंग करने पर एनुअल चार्ज में छूट दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 08:46 IST