समय रहते कर लें ये चार काम, जिंदगी में कभी नहीं रहेगी पैसे की टेंशन

नई दिल्ली. जिंदगी को हर कोई टेंशन फ्री बिताना चाहता है. मजे से जीवन गुजारने के लिए आपके पास पैसा होना भी बहुत जरूरी है. अगर आप वित्‍तीय रूप से कमजोर हैं, तो आपको अपनी लाइफ में बहुत सी दिक्‍कतें झेलनी ही होंगी. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि आज पैसे के बिना कुछ भी नहीं होता. न आप आप अच्‍छा इलाज बिना पैसे खर्च किए करा सकते हैं, तो न घर गाड़ी खरीद सकते हैं. बहुत से लोग ऐसे हैं, जो खूब मेहनत करते हैं और अच्‍छी-खासी कमाई भी करते हैं. लेकिन, वो पर्याप्‍त पैसा नहीं जोड़ पाते और फाइनेंशिल फ्रीडम हासिल नहीं कर पाते.

आर्थिक रूप से सशक्‍त होना कठिन जरूर है, नामुमकिन नहीं. इसके लिए आपको मेहनत तो करनी ही होगी, साथ ही आपको कुछ अन्‍य बातों पर भी ध्‍यान देगा होगा ताकि आप केवल पैसा केवल पैसा आए ही नहीं, बल्कि जुड़े भी. बेहतरीन वित्‍तीय प्‍लानिंग, सही समय पर और सही जगह निवेश, फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करके आप फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी बैंक ने दिया ग्राहकों को तोहफा, स्पेशल FD पर बढ़ाया निवेश का समय, जानिए डेडलाइन

वित्‍तीय प्‍लानिंग
कोई भी लक्ष्‍य हासिल करने के लिए योजना बहुत जरूरी है. हमें क्‍या करना है और कैसे करना है, का रोडमैप हमारे पास होना चाहिए. अपने वित्‍तीय लक्ष्‍य हासिल करने और फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए आपको अपनी आय, खर्च और भविष्‍य की जरूरतों को ध्‍यान में रखते हुए प्‍लानिंग करनी चाहिए. इस काम के लिए आप वित्‍तीय सलाहकार की मदद भी ले सकते हैं.

जल्दी शुरू करें निवेश
वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए आपको जल्‍द निवेश शुरू करना होगा. अगर आप अपने करियर की शुरुआत से ही अच्‍छी योजनाओं में पैसा लगाते हैं तो आपको कंपाउंडिंग का लाभ मिलेगा. इसका सबसे आसान तरीका है कि पैसा आते ही सबसे पहले निवेश या बचत करिए. उसके बाद जो बच गया है उसे खर्च करिए. 15-15-15 के नियम का पालन करें. आप 15 साल तक हर महीने 15,000 रुपये ऐसी जगह निवेश करें जहां आपको हर साल 15 फीसदी का रिटर्न मिले. इससे आपके पास इतना फंड हो जाएगा कि आप मजे से अपनी जिंदगी काट पाएंगे.

फिजूलखर्ची से तौबा
पैसा सोच समझकर-खर्च करें. पैसा लगाने और उड़ाने में फर्क होता है. एक साधारण जीवन शैली जीने से आपके हाथ में पैसा बचेगा जिसे बेहतर भविष्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. एक निश्चित खर्च के बाद आपको कमाए गए हर रुपये को बचाने व बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. अगर आप सोच-समझकर पैसा खर्च करेंगे तो आप जल्‍दी फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर लेंगे.

वित्‍तीय प्‍लानिंग की समीक्षा
जरूरी नहीं की आपने जो फाइनेंशियल प्‍लानिंग की है, वो सही हो. कई बार परिस्थितियों में बदलाव से आपकी योजना गड़बड़ा सकती है. इसलिए इसकी समय-समय पर समीक्षा करते रहना बहुत जरूरी है. आपको हमेशा सचेत रहना चाहिए और अपने निवेश की नियमित निगरानी करनी चाहिए. साथ ही जरूरत पड़ने पर अपनी प्‍लानिंग में बदलाव के लिए भी तैयार रहना चाहिए.

Tags: Business news, Personal finance

Source link

Leave a Comment