नई दिल्ली. आज के दौर में बहुत से लोग अर्ली रिटायरमेंट (Early Retirement) चाहते हैं. अर्ली रिटायरमेंट का मतलब 60 साल की उम्र से भी पहले रिटायर हो जाना. इसके लिए आपको अपनी नौकरी के दौरान नियमित रूप से निवेश करना होता है. आज की युवा पीढ़ी 40-45 साल की उम्र में रिटायरमेंट चाहती है. अगर आप भी 40 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद हर महीने अच्छी-खासी नियमित पेंशन चाहते हैं तो आज हम आपको एक फॉर्मूला बताएंगे.
अगर आप 25 साल में निवेश शुरू कर 40 साल में रिटायर होना चाहते हैं तो 15x15x15 फॉर्मूला आपके काम आने वाला है. आप इस फॉर्मूले से केवल 15 साल में 1 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं और 4 की उम्र से हर महीने लाख रुपये की पेंशन पा सकते हैं. 15x15x15 फॉर्मूला म्यूचुअल फंड में एसआईपी से जुड़ा है. इसका मतलब है कि 15 हजार रुपये हर महीने 15 साल के लिए निवेश करना होगा और इस निवेश पर 15 फीसदी सालाना ब्याज मिलना चाहिए. आमतौर पर कई म्यूचुअल फंड हैं जिसमें सालाना 15 फीसदी सीएजीआर मिल जाता है.
25 साल की उम्र से निवेश शुरू कर 15 साल में बन जाएंगे करोड़पति
मान लेते हैं कि 25 साल की उम्र में आप निवेश शुरू करते हैं. औसतन 15 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 15 साल तक आपको हर महीने 15 हजार निवेश करना होगा. 15 साल के दौरान आपकी ओर से निवेश किए गए कुल रकम 27 लाख होगी. एसआईपी के कंपाउंडिंग की ताकत की बदौलत 40 साल की उम्र में आपके पास करीब 1 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा. अब हर महीने पेंशन पाने के लिए इस 1 करोड़ की रकम को सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) में निवेश करते हैं तो आपको हर महीने एक लाख रुपये पेंशन मिल सकता है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Mutual fund, Mutual funds, Personal finance, Retirement fund, Retirement savings, Systematic Investment Plan (SIP)
FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:49 IST