Diwali 2024: धनतेरस पर गोल्ड खरीदने का बना रहे मन? कैसे तय होती है आपके गहनों की कीमत, यहां जानिए फॉर्मूला

नई दिल्ली. आज देशभर में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. भारतीय परंपरा में धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप भी धनतेरस पर सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. फेस्टिव सीजन में कई बार जानकारी के अभाव में लोगों के साथ ठगी भी हो जाती है. ऐसे में सोना खरीदने से पहले खरीदारों को यह जान लेना चाहिए कि दुकानदार सोने का भाव कैसे तय करते हैं.

ज्वेलर्स अपनी खरीद के बाद ही गहनों की कीमत तय करता है. इसके अलावा कीमत इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप कौन-से कैरेट का सोन खरीद रहे हैं. आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 18 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है. 24 कैरेट का सोना शुद्ध माना जाता है लेकिन इस सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत तय करने के लिए ज्वेलर्स एक फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हैं.

बेहद आसान है कैलकुलेशन

गोल्ड ज्वेलरी का फाइनल अमाउंट =({मौजूदा गोल्ड रेट X (वजन)} + मेकिंग चार्ज )+ 3% GST + हॉलमार्किंग फीस.

इसे ऐसे समझिए कि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है और किसी ज्वैलरी का वजन 20 ग्राम है. इसका मेकिंग चार्ज 15 फीसदी है. 70,000 रुपये भाव से 20 ग्राम वजन वाली ज्वेलरी का भाव 1,40,000 रुपये हो गया. इसके बाद 15 फीसदी मेकिंग चार्ज 21,000 रुपये (1,40,000 रुपये का 15%) हो गया. इसके बाद ज्वेलरी का टोटल अमाउंट 1,61,000 रुपये हो गया. इसके बाद 3 फीसदी जीएसटी जोड़ने के बाद टोटल अमाउंट 1,65,830 रुपये हो गया. इसके बाद 45 रुपये हॉलमार्किंग फीस के बाद 1,65,875 रुपये फाइनल अमाउंट हो गया. 20 ग्राम की ज्यूलरी को खरीदने के लिए आपको 1,30,719 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold, Gold

Source link